WWE के बहुचर्चित पीपीवी में से एक Hell in a Cell को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी रह गया है। 25 अक्टूबर 2020 (भारत में 26 अक्टूबर) को होने वाले Hell in a Cell पीपीवी के लिए कंपनी ने कई बड़े मुकाबले बुक किए हैं।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?Hell in a Cell को WWE से सबसे खतरनाक पीपीवी में गिना जाता है। इस बार Hell in a Cell का 12वां संस्करण होगा। 2009 से इसे पे-पर-व्यू के रूप में आयोजित किया जा रहा है। एरीना में फैंस की अभी वापसी नहीं हुई है तो इस बार इस पीपीवी का लाइव प्रसारण एमवे सेंटर से होगा। View this post on Instagram Join fans from around the world live on TV! Register now for your virtual seat in the #WWEThunderDome at #HIAC on @wwenetwork! Link in bio to register. A post shared by WWE (@wwe) on Oct 22, 2020 at 8:59am PDTशो में फैंस को रोमन रेंस बनाम जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप, ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन के बीच WWE चैंपियनशिप और बेली बनाम साशा बैंक्स के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला होगा।शो में होने वाले सभी मुकाबलों का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर पीपीवी से पहले हम आपको उसके संभावित नतीजों के बारे में बताते हैं। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं WWE Hell in a Cell 2020 पीपीवी में होने में वाले सभी मुकाबले कें संभावित नतीजों पर।#) Hell in a Cell पीपीवी में जैफ हार्डी VS इलायस के बीच सिंगल मैच होगा View this post on Instagram @iameliaswwe hopes to be celebrating the release of his new album next Monday with a win over @jeffhardybrand at #HIAC. A post shared by WWE (@wwe) on Oct 19, 2020 at 9:15pm PDTहैल इन ए सैल पीपीवी में फैंस को दिग्गज जैफ हार्डी बनाम इलायस के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। इस मुकाबले में भले ही कोई टाइटल दांव पर न लगा लेकिन फैंस को एक धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा।जैफ हार्फी काफी अनुभवी सुपरस्टार हैं तो वहीं इलायस अभी भी WWE में अपनी जगह बनाने में लगे हुए हैं। अफवाहों के मुताबिक यहां पर जैफ हार्डी की जीत की संभावना है। भले ही इलायस यहां न जीते लेकिन उनके लिए जैफ हार्डी के मुकाबला लड़ना ही काफी बड़ी बात होगी।अनुमान: जैफ हार्डी की जीतये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?