WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) से ही हर साल रेसलमेनिया (Wrestlemania) की शुरुआत हो जाती है और साल के सबसे बड़े शो यानी Wrestlemania में मात्र जगह बनाना ही किसी सुपरस्टार के लिए सपने के पूरे होने जैसा होता है। साथ ही एक चैंपियनशिप जीत उस खुशी के मौके को और भी खुशनुमा बना देती है।
Wrestlemania का इतिहास साढ़े तीन दशकों से भी पुराना हो चुका है और WWE के कई ऐतिहासिक मोमेंट्स का हिस्सा भी बना। कई बड़े सुपरस्टार्स को एक यादगार जीत, चैंपियनशिप जीत या किसी अन्य तरीके से Wrestlemania मोमेंट्स भी मिले, जिन्हें शायद वो कभी नहीं भूल पाएंगे।
ये भी पढ़ें: जॉन सीना की WWE Wrestlemania में 5 सबसे बड़ी जीत
ऐसे कई WWE सुपरस्टार्स रहे जिन्हें Wrestlemania में अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत मिली थी। इसलिए इस आर्टिकल में जानते हैं उन 5 रेसलर्स के बारे में जिन्होंने साल के सबसे बड़े शो में अपना पहला वर्ल्ड टाइटल जीतने का गौरव प्राप्त हुआ।
ये भी पढ़ें: 3 घटनाएं जब स्टोरीलाइन में WWE रेसलर्स की मौत हुई
स्पेशल मेंशन: रे मिस्टीरियो (Wrestlemania 22), योकोजूना (Wrestlemania 9), रैंडी सैवेज (Wrestlemania 4), बतिस्ता (Wrestlemania 21), द अल्टीमेट वॉरियर (Wrestlemania 6), शॉन माइकल्स (Wrestlemania 12), कोफी किंग्सटन (Wrestlemania 35)।
सैथ रॉलिंस- WWE Wrestlemania 31
साल 2013 के 2 साल बाद तक द अथॉरिटी WWE में काफी एक्टिव रही, जिसकी मदद से सैथ रॉलिंस को बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद की गई। रॉलिंस को ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन का पूरा समर्थन प्राप्त था और इसी के चलते 2014 Money In The Bank विजेता भी बने।
धीरे-धीरे समय बीतता जा रहा था, लेकिन रॉलिंस के कैशइन के कोई संकेत नहीं मिल पा रहे थे। Wrestlemania 31 का समय आया जहां ब्रॉक लैसनर को रोमन रेंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था।
रेंस और लैसनर के बीच जबरदस्त टक्कर देखी गई और जब दोनों सुपरस्टार्स थके हुए नजर आने लगे। तभी रॉलिंस ने मौके का फायदा उठाकर कैशइन किया और नए WWE चैंपियन बने। दुर्भाग्यवश उसी साल Survivor Series के समय चोट के कारण उन्हें टाइटल त्यागना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WWE में Wrestlemania 37 से पहले जरूर होनी चाहिए
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।