रोमन रेंस अब हील बन चुके हैं। साथ ही उनके कैरेक्टर में भी काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला है। WWE समरस्लैम 2020 में द बिग डॉग की वापसी हुई थी और उन्होंने द फींन्ड पर स्पीयर लगाया। साथ ही उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी निशाना बनाया।SmackDown के एपिसोड में पता चला कि पॉल हेमन अब रोमन रेंस को मैनेज करने वाले हैं। पेबैक में रोमन रेंस ने बीच मैच में एंट्री की और ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिन करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया। वो अब एक बड़े हील बन गए हैं और उनमें ब्रॉक लैसनर की झलक देखने को मिल रही है।this flex© romanreigns tunblr pic.twitter.com/Us7VOiqI6b— roman reigns archive (@rreignsarchive) September 5, 2020ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में रोमन रेंस और पॉल हेमन के साथ आने के 5 बड़े कारणWWE उन्हें ताकतवर दिखा रहा है। कई सारी ऐसी बातें है, जो संकेत दे रही है कि WWE अब रोमन रेंस को अगला ब्रॉक लैसनर बनाना चाहता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ों के बारे में जो बताती है कि WWE रोमन रेंस को अगला ब्रॉक लैसनर बनाना चाहता है।5- रोमन रेंस के सामने WWE स्टार्स को कमजोर दिखानाOn a scale of 1-10, how much are you enjoying the pairing of @WWERomanReigns and @HeymanHustle?#SmackDown pic.twitter.com/lZ2i45jqwI— WWE on BT Sport (@btsportwwe) September 7, 2020ब्रॉक लैसनर एक बड़े स्टार है और WWE उन्हें किसी भी तरह कमजोर नहीं दिखाना चाहता है। ऐसे में लैसनर टैलेंटेड स्टार्स को कमजोर दिखाते हैं और मैच में उनपर हावी पड़ते हैं। द बीस्ट ने कई स्टार को टॉप पर पहुँचाया है लेकिन कई स्टार्स को हराकर उनका कद भी गिराया है।अब WWE यही चीज़ रोमन रेंस के साथ भी कर रहा है। रोमन रेंस ने पेबैक में पूरा मैच भी नहीं लड़ा और अंत में आकर जीत हासिल कर ली। लैसनर भी कुछ इसी तरह मैच में सुपरस्टार्स को अच्छा दिखाने के बजाय कुछ मिनट में मैच को खत्म कर देते हैं। ये चीज़ दर्शा रही है कि रोमन रेंस को भी द बीस्ट की तरह ही बुक किया जा रहा है।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE ने रोमन रेंस और उनके भाई जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया