यूनिवर्सल चैंपियनशिप WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का सबसे बड़ा चैंपियनशिप है और इस चैंपियनशिप का अनावरण 25 जुलाई 2016 को हुआ था। आपको बता दें, फिन बैलर (Finn Balor) पहले यूनिवर्सल चैंपियन थे लेकिन चैंपियन बनने के अगले दिन ही उन्हें चोट की वजह से अपना टाइटल छोड़ने के लिए मजूबर होना पड़ा था। इसके बाद से ही केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर, गोल्डबर्ग, रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स इस टाइटल को जीत चुके हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका मेन रोस्टर में उनके क्षमता के अनुसार इस्तेमाल नहीं हुआआपको बता दें, गोल्डबर्ग अपने करियर में रेड और ब्लू दोनों यूनिवर्सल टाइटल जीत चुके हैं और वह पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रिटायर होने वाले हैं। गोल्डबर्ग के अलावा भी WWE में कई ऐसे दिग्गज स्टार्स हैं जो रिटायर होने से यूनिवर्सल चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 दिग्गज सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें रिटायर होने से पहले WWE में यूनिवर्सल चैंपियन जरूर बनना चाहिए।5- WWE सुपरस्टार सिजेरो View this post on Instagram A post shared by Claudio Castagnoli (@wwecesaro)सिजेरो पिछले 10 साल से WWE का हिस्सा हैं और आपको बता दें, साल 2011 में WWE ज्वाइन करने के बाद से ही सिजेरो कंपनी के लगभग हर ब्रांड में कम्पीट कर चुके हैं। सिजेरो को सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है लेकिन हैरानी की बात यह है कि उन्हें अपने करियर में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। सिजेरो को WrestleMania BackLash में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईऐसा लग रहा है कि सिजेरो अभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में बने रहेंगे और उन्हें रिटायर होने से पहले यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका जरूर मिलना चाहिए। आपको बता दें, सिजेरो Sports Illustrated को दिए इंटरव्यू में यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद का प्लान बता चुके हैं और वह चैंपियन बनने के बाद पूरी दुनिया में अपना टाइटल डिफेंड करना चाहते है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।