5 ऐसे पल जो साबित करते हैं कि WWE WrestleMania BackLash में कुछ भी देखने को मिल सकता है 

जिंदर महल, जॉन सीना और बिग शो
जिंदर महल, जॉन सीना और बिग शो

WWE के अगले पीपीवी WrestleMania BackLash के आयोजन में कुछ ही घंटे रह गए हैं। फैंस को बेसब्री से इस पीपीवी का इंतजार हैं क्योंकि यह WrestleMania 37 के बाद WWE का पहला पीपीवी होने जा रहा है। आपको बता दें, हर साल ही WrestleMania के बाद होने वाले पीपीवी में कुछ सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी और आने वाले समय के लिए कई स्टोरीलाइंस की शुरूआत होती हुई देखने को मिलती है।

ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: Raw में सुपरस्टार्स की हुई कमी, रोमन रेंस दिग्गज से हैं नाराज?

इस साल WrestleMania BackLash में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। यही नहीं, इस पीपीवी के इतिहास में कुछ अविश्वसनीय पल देखने को मिल चुके हैं और कुछ ऐसे पल भी देखने को मिल चुके हैं जो फैंस को हमेशा ही याद रहेंगे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे पलों का जिक्र करने वाले हैं जो कि साबित करते हैं कि WWE WrestleMania BackLash में कुछ भी देखने को मिल सकता है।

5- जिंदर महल BackLash 2017 पीपीवी में WWE चैंपियन बने थे

जिंदर महल को WWE में हमेशा ही जॉबर के रूप में बुक किया गया था इसलिए जब कंपनी ने जिंदर के साथ दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि जिंदर को मेन इवेंट सीन में मौका दिया जाएगा। हालांकि, जब जिंदर WWE से दूर थे तो उन्होंने कड़ी मेहनत के जरिए खुद को परफेक्ट शेप में ढाल लिया था और इस चीज से कंपनी काफी प्रभावित थी।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania BackLash से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिए

इसके बाद जिंदर, रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि BackLash 2017 में हुए इस मैच में जिंदर, ऑर्टन को हराकर नए चैंपियन बनेंगे। हालांकि, मैच के दौरान जिंदर के पास सिंह ब्रदर्स का सपोर्ट था और उनकी मदद से जिंदर ने इस मैच में ऑर्टन को हराकर नया WWE चैंपियन बनते हुए सभी को हैरान कर दिया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

4- WWE BackLash में विंस मैकमैहन का ECW चैंपियन बनना

WWE चैंपियन विंस मैकमैहन कई BackLash इवेंट्स में कम्पीट कर चुके हैं, हालांकि, इस पीपीवी में उनके द्वारा लड़े गए दो मैच काफी महत्वपूर्ण थे। आपको बता दें, WrestleMania में शॉन माइकल्स से हारने के बाद विंस ने दावा किया था कि शॉन की गॉड ने मदद की थी।

इसके बाद विंस & शेन मैकमैहन ने BackLash 2006 में शॉन माइकल्स & गॉड का सामना किया जिसमें विंस की टीम विजयी रही थी। वहीं, BackLash 2007 में विंस मैकमैहन ने शेन मैकमैहन और उमागा के साथ मिलकर 3-ऑन-1 हैंडीकैप मैच में बॉबी लैश्ले का सामना किया। आपको बता दें, विंस इस मैच में लैश्ले को पिन करके नए ECW चैंपियन बने थे।

3- बैकी लिंच का WWE BackLash 2016 में नया SmackDown विमेंस चैंपियन बनना

बैकी लिंच वर्तमान समय में WWE की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक बन चुकी हैं। हालांकि, हमेशा से ऐसा नहीं था बल्कि वह काफी कड़ी मेहनत करने के बाद कंपनी में इस पोजिशन पर पहुंच पाई हैं। आपको बता दें, बैकी के इस जर्नी की शुरूआत BackLash 2016 में हुई थी जहां कंपनी को पहली SmackDown विमेंस चैंपियन मिलने वाली थी।

पहले SmackDown विमेंस चैंपियन के लिए इस पीपीवी में 6 पैक चैलेंज मैच देखने को मिला। इस मैच में बैकी लिंच ने एलेक्सा ब्लिस, निकी बैला, नेओमी, नटालिया और आखिर में कार्मेला को मात देते हुए WWE इतिहास की पहली SmackDown विमेंस चैंपियन बनने में कामयाब रही थी।

2- बिग शो का WWE BackLash में जॉन सीना को चोकस्लैम देते हुए स्पॉटलाइट में फेंकना

WWE BackLash के इतिहास में कई चौंकाने वाले पल देखने को मिल चुके हैं। इन्हीं में से एक खतरनाक पल साल 2009 में देखने को मिला था जहां जॉन सीना, ऐज के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे। सीना ने इस मैच में चैंपियन के तौर पर एंट्री की थी और वह पहले ही बिग शो और ऐज को हरा चुके थे। हालांकि, BackLash 2009 में एक बार फिर सीना vs ऐज का मैच देखने को मिला और इस बार यह लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच था।

इस मैच के दौरान इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को 10 काउंट तक नीचे रखने के पूरी ताकत लगा दी और आखिर में, यह फाइट रैंप पर होने लगी। इसके बाद बिग शो ने इस मैच में दखल देते हुए सीना को चोकस्लैम देकर स्पॉटलाइट फेंक दिया जिसकी वजह से बड़ा विष्फोट हुआ था। अचानक हुए इस हमले के बाद सीना रेफरी के 10 काउंट तक अपने पैरों पर खड़े नहीं हो पाएं और ऐज यह मैच जीतकर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे।

1- शेन मैकमैहन का WWE BackLash 2001 में ऊँचाई से डाईव लगाना

शेन मैकमैहन भले ही WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के बेटे हैं लेकिन मैचों के दौरान फैंस का मनोरंजन करने के लिए वह बड़ा-से-बड़ा खतरा लेने को तैयार रहते हैं। शेन की इसी सोच की वजह से उनके द्वारा किया गया स्टंट BackLash इतिहास के सबसे यादगार पलों में से एक बन गया था। आपको बता दें, शेन मैकमैहन ने Backlash 2001 में बिग शो का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में सामना किया था।

इस मैच के दौरान टेस्ट का दखल देखने को मिला था जिन्होंने वहां आकर बिग बूट के जरिए बिग शो पर हमला करके उन्हें धाराशाई कर दिया था। इसके बाद शेन काफी ऊंचे स्ट्रक्चर पर चढ़ गए और वहां से उन्होंने बिग शो पर डाईव लगा दी। इसके बाद शेन ने उठकर टेस्ट का धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें बिग शो को हराने में मदद की थी। आपको बता दें, शेन मैकमैहन द्वारा लगाए गए इस डाईव को BackLash इतिहास के सबसे बेहतरीन पलों में से एक माना जाता जाता है।

Quick Links