WWE के अगले पीपीवी WrestleMania BackLash के आयोजन में कुछ ही घंटे रह गए हैं। फैंस को बेसब्री से इस पीपीवी का इंतजार हैं क्योंकि यह WrestleMania 37 के बाद WWE का पहला पीपीवी होने जा रहा है। आपको बता दें, हर साल ही WrestleMania के बाद होने वाले पीपीवी में कुछ सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी और आने वाले समय के लिए कई स्टोरीलाइंस की शुरूआत होती हुई देखने को मिलती है।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: Raw में सुपरस्टार्स की हुई कमी, रोमन रेंस दिग्गज से हैं नाराज?इस साल WrestleMania BackLash में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है। यही नहीं, इस पीपीवी के इतिहास में कुछ अविश्वसनीय पल देखने को मिल चुके हैं और कुछ ऐसे पल भी देखने को मिल चुके हैं जो फैंस को हमेशा ही याद रहेंगे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे पलों का जिक्र करने वाले हैं जो कि साबित करते हैं कि WWE WrestleMania BackLash में कुछ भी देखने को मिल सकता है।5- जिंदर महल BackLash 2017 पीपीवी में WWE चैंपियन बने थे.@JinderMahal has just DEFEATED @RandyOrton for the #WWEChampionship... and the @WWEUniverse is in SHOCK! #WWEBacklash pic.twitter.com/Qh9cyOcOIH— WWE (@WWE) May 22, 2017जिंदर महल को WWE में हमेशा ही जॉबर के रूप में बुक किया गया था इसलिए जब कंपनी ने जिंदर के साथ दोबारा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि जिंदर को मेन इवेंट सीन में मौका दिया जाएगा। हालांकि, जब जिंदर WWE से दूर थे तो उन्होंने कड़ी मेहनत के जरिए खुद को परफेक्ट शेप में ढाल लिया था और इस चीज से कंपनी काफी प्रभावित थी।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania BackLash से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिएइसके बाद जिंदर, रैंडी ऑर्टन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में सफल रहे लेकिन किसी ने भी नहीं सोचा था कि BackLash 2017 में हुए इस मैच में जिंदर, ऑर्टन को हराकर नए चैंपियन बनेंगे। हालांकि, मैच के दौरान जिंदर के पास सिंह ब्रदर्स का सपोर्ट था और उनकी मदद से जिंदर ने इस मैच में ऑर्टन को हराकर नया WWE चैंपियन बनते हुए सभी को हैरान कर दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं