प्रो रैसलिंग कैलेंडर के सबसे बड़े शो में शामिल रैसलमेनिया कई कारणों से खास है। 1985 में शुरू हुए इस शो को कई अच्छे कारणों से याद किया जाता है। यह WWE के लिए सबसे बड़ा और प्रमुख शो रहा है। इसने रैसलिंग के इतिहास के कुछ ऐसे यादगार पल खुद में समेटा है कि जिसे आज भी प्रशंसक अपने जेहन में बसाए हुए हैं।
इसी शो में हल्क होगन ने रैसलमेनिया तीन के दौरान द जाइंट आंद्रे को हराया। वहीं रैसलमेनिया 12 में शॉन माइकल्स ने अपने सपनो को साकार किया। इसी स्टेज ने रैसलमेनिया 31 में सैथ रॉलिंस को भी देखा। यह शो अब तक कई ऐसे ही शानदार मैच दे चुका है।
ऐसे सैकड़ों मैचों का गवाह बनने वाले रैसलमेनिया के लिए बैकस्टेज सुपरस्टार्स काफी सावधानी से काम करते हैं ताकि हर मैच प्रशंसकों के लिए खास हो। हालांकि इसके साथ यह भी सच है कि कुछ ऐसे भी रैसलर्स हैं जो कभी एक दूसरे से आंख मिलाना भी पसंद नहीं करते। तो ऐसे में आज उन 10 रैसलरों की चर्चा जो कभी एक साथ काम करना पसंद नहीं करते।
#5. ट्रिपल एच और क्रिस जैरिको
2002 में एक गंभीर चोट से उबरने के बाद जब ट्रिपल एच दोबारा WWE में लौटे तो उन्हें जल्द ही खेल के शीर्ष रैसलरों में शुमार करने की कवायद शुरू हो गई। उन्होंने इसी साल रॉयल रंबल में जीत दर्ज की और इसके साथ ही क्रिस जैरिको के साथ उनके मैच के भी संकेत मिल गए। ट्रिपल एच और जैरिको ने पहले भी साथ मिलकर कई बेहतरीन मुकाबला दिया था।
हालांकि जैसा सोचा गया था वैसा हुआ नहीं और मैच को किसी और दिशा में ही मोड़ दिया गया। इस पूरी स्टोरीलाइन को मुकाबला और स्टैफनी मैकमैहन पर फोकस कर दिया गया। इस फैसले और अपनी भूमिका से नाराज जैरिको ने रैसलमेनिया 18 के दौरान अपने रोल को बखूबी निभाया। हालांकि वह किंग ऑफ किंग्स से हार गए लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार था।
इस मैच का एक सबसे बेहतरीन परिणाम यह रहा कि इसके तुरंत बाद द रॉक और होगन का मैच हुआ जो अपने आप में ऐतिहासिक रहा। और इस मैच के बाद प्रशंसक पहले के बारे में सोचना ही भूल गए।
Get WrestleMania 35 News in Hindi here
#4. ब्रॉक लैसनर और डीन एम्ब्रोज
ब्रॉक लैसनर प्रो रैसलिंग की दुनिया के बेताज बादशाह हैं। ऐसी चर्चा है कि उन्हें रैसलमेनिया के मेन इंवेंट में उतारा जा सकता है। 2016 में द बीस्ट को मिड-कार्ड में वापस कर दिया गया था। नो होल्ड्स बैरड मैच के दौरान वे डीन एम्ब्रोज का सामना कर रहे थे। प्रशंसक इस मैच को लेकर काफी उत्साहित थे।
हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह मैच बिल्कुल ही व्यर्थ था। इस मैच के दौरान एमब्रोज भी कुछ गलत तरीका अपना रहे थे जिसके बारे में एक पॉडकास्ट के दौरान पूर्व WWE चैंपियन स्टीव ऑस्टिन ने जिक्र भी किया।
ऐम्ब्रोज ने भी कहा कि इस मैच को लेकर उनके पास सैकड़ों आइडियाज थे लेकिन लैसनर ने उस पर पानी फेर दिया। उन्होंने कहा कि लैसनर ने एक प्री मैच के प्लान में उत्तेजित होकर ऐसा किया।
लैसनर ने इस मैच को टी-20 अंदाज में लड़ा और महज 13 मिनट में ही डीन को ढेर कर दिया। प्रशंसक जब तक इस मैच का आनंद उठाना शुरु करते तब तक मैच समाप्त हो गया।
#3. रैंडी सावेज और रिकी 'द ड्रैगन' स्टीमबोट
रैसलमेनिया 3 में होगन बनाम आंद्रे द जाइंट का मुकाबला भले ही सबसे शानदार रहा लेकिन जो मैच ड्रैगन बनाम रैंडी हुआ अद्भुत था। उस मैच को आज भी याद किया जाता है।
इंटरकॉन्टिनेंटल खिताब के लिए हो रहे इस मैच में स्टीमबोट ने सावेज से खिताब छीना था। सावेज एक साल बाद WWE चैंपियन बने लेकिन उन दोनों के बीच के भिड़ंत को प्रशंसकों ने खूब पसंद किया गया। इस मैच को आज भी सर्वश्रेष्ठ की श्रेणी में रखा जाता है।
हालांकि वास्तविकता यह है कि दोनों ही दिग्गजों ने इस खिताब से पहले और इस खिताब के दौरान काफी संघर्ष किया। स्टीमबोट ने बाद में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनमें जबरदस्त उत्साह और जोश भीड़ से मिल रही थी और वह अपनी पूरी ताकत मैच के दौरान लगा रहे थे।
वहीं दूसरी तरफ सावेज एक बेहद ही सतर्क और सावधान रणनीतिकार माने जाते थे। ऐसा माना जाता था कि वे पहले से ही ऐसी तैयारी रखते थे कि विपक्षी का हर मूव उन्हें मालूम हो। हालांकि इन दोनों के बीच की दुश्मनी आज भी काफी फेमस हैं।
#2. गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर
रैसलमेनिया 20 में जब ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग का पहली बार आमना-सामना हुआ तो ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिसकी लोगों को उम्मीद थी। यह मैच बिल्कुल भी उम्मीदों पर खड़ा नहीं उतरा। दोनों ही दिग्गज कुछ महीने पहले तक रॉ और स्मैकडाउन पर काफी धमाल मचा रहे थे। दोनों ही वहां शीर्ष पर काबिज थे। और इसके बाद ही दोनों ने मिड-कार्ड में प्रवेश किया था। हालांकि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे दर्शकों में निराशा और नाराजगी न हो।
दर्शकों के लिए यह मैच तब और खराब हो गया जब उन्हें पता चला कि मैच के बाद गोल्डबर्ग चले जाएंगे और ब्रॉक लैसनर भी NFL में करियर बनाने के लिए WWE को छोड़ देंगे। इस खबर के बाद यह आश्चर्य की बात नहीं थी कि दोनों ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया। यहां तक कि स्पेशल एपिरियंस दे रहे 'स्टीव कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन भी इस मैच को बोरिंग और बेकार बनाने से नहीं रोक सके।
शुक्र है कि तेरह साल बाद इन दोनों के बीच जो मुकाबला हुआ वो काफी बेहतरीन रहा और ब्रॉक लैसनर ने उसमें जीत दर्ज कर अपना यूनिवर्सल चैंपियनशिप खिताब लिया।
#1. शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट
रैसलमेनिया 12 के दौरान शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट के बीच जो मुकाबला हुआ वो ऐतिहासिक मुकाबला था। पहले आयरन मुकाबले के दौरान इन दोनों ने लगभग एक घंटे तक एक दूसरे का सामना किया। लेकिन, अंत में माइकल्स ने अपने पुराने इतिहास को जारी रखते हुए जीत दर्ज की और WWF चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।
हालांकि यह मुकाबला एक क्लासिक मुकाबला हो सकता था। यही कारण है कि शायद इन दोनों ने इसके बाद अपने पूरे करियर में कभी आंख से आंख नहीं मिलाई।
बाद में एक किताब में हार्ट ने इस बात का जिक्र किया है कि WWE उन्हें प्रोमोशन वीडियों में बूढ़ा और थका हुआ दिखाना चाहती थी वहीं माइकल्स को एक जवान और चुस्त रैसलर के रूप में प्रस्तुत किया गया। इस कनाडाई रैसलर ने दावा किया कि खिताबी जीत के बाद हार्ट ने रैफरी से उन्हें रिंग से बाहर निकालने के लिए कहा वहीं माइकल्स ने इन दावों से इनकार किया।