5 रैसलर्स जिन्होंने WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया है

Image result for roman reigns braun strowman fastlane 2017

ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें मॉन्स्टर अमंग मेन यूँ हीं नहीं कहा जाता है। दिसंबर 2015 में WWE के मेन रॉस्टर में डेब्यू करने वाले ब्रॉन ने पहले वायट फैमिली के सदस्य के रूप में एंट्री की थी, और वो तबसे ज़बरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। एक समय पर वो उस टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब वो एक सिंगल्स परफ़ॉर्मर की तरह से काम कर रहे हैं। उनका काम हमेशा ही ज़बरदस्त रहा है और वो हमेशा ही अपने विरोधियों को चित करते रहे हैं।

Ad

इनकी शक्ति और हुनर को देखकर ये तो कहा ही जा सकता है कि ये जिस भी रिंग में जाते हैं उसपर अपना दबदबा बना लेते हैं, लेकिन अगर इनके काम को देखा जाए तो ये कहना होगा कि ना सिर्फ रिंग में बल्कि रैसलर पर भी इनका दबदबा रहता है।

इन्हें हरा पाना कोई छोटी बात नहीं है, और ऐसा कर पाने वाले रैसलर्स भी काफी कम हैं, लेकिन इन 5 ने ऐसा कर रखा है, और ये काफी हैरानी की बात है:

#1 कलिस्टो

Strowman lifts Kalisto above his head...

कलिस्टो और ब्रॉन स्ट्रोमैन एक दूसरे से 17 अप्रैल 2017 वाले रॉ में एक दूसरे के सामने आए थे जहाँ मॉन्स्टर ने इस हाई-फ्लायर को एक डम्प्स्टर में बंद कर दिया था। इसकी वजह से 24 अप्रैल 2017 को इनके बीच एक डम्प्स्टर मैच की घोषणा हुई जिसके नियम के आधार पर जो भी रैसलर डम्प्स्टर में चला जाएगा या जिसके पैर उसके अंदर होंगे वो मैच हार जाएगा।

Ad

इस मैच को देखकर सबको ये पता था कि इस मैच का विजेता कौन होगा, लेकिन कंपनी ने सबको चौंकाते हुए कलिस्टो को इस मैच का विजेता बना दिया जिसकी वजह से ब्रॉन को एक हार का सामना करना पड़ा।

ये हार इतनी बड़ी और शर्मनाक थी कि कलिस्टो को इसके लिए ब्रॉन से मार भी खानी पड़ी, और उन्हें एक स्ट्रेचर पर ले जाया गया।

youtube-cover
Ad

Get Wrestlemania 35 News in Hindi here

#2 केविन ओवंस

WWE Photo

केविन ओवंस काफी ज़बरदस्त काम करते हैं, और भले ही इस समय इनकी वापसी की बात हो रही है, ये जब कंपनी के साथ थे उस समय भी काफी अच्छी कहानी कहते और मैच लड़ते थे। दरअसल एक्सट्रीम रूल्स 2018 से बिल्कुल पहले कंपनी ने केविन और ब्रॉन के बीच एक लड़ाई से जुड़ी कहानी बनाई जिसमें केविन ओवंस की गाड़ी को पहले खराब किया गया और उसके बाद उन्हें मूवबल टॉयलेट के साथ स्टेज से नीचे फेंक दिया गया था।

Ad

इन दोनों के बीच एक्सट्रीम रूल्स में एक स्टील केज मैच की घोषणा हुई जिसे केविन जीतने में कामयाब रहे। वैसे इस जीत को स्ट्रोमैन की गलती ही कहेंगे जिन्होंने केविन को चोट पहुँचाने के लिए उन्हें केज से बाहर फेंक दिया। अब नियम के मुताबिक जिस रैसलर के पैर ज़मीन को छू लेंगे वो विजेता बन जाएगा, और इस आधार पर केविन ओवंस विजेता बने।

youtube-cover
Ad

#3 ब्रॉक लैसनर

Lesnar briefly traps Strowman in the Kimura Lock.

ब्रॉक लैसनर एक बीस्ट हैं, और इसमें कोई दोराय नहीं कि जब एक बीस्ट और एक मॉन्स्टर लड़ते हैं तो ज़बरदस्त मैच देखने को मिलते हैं। इसकी शुरुआत हुई समरस्लैम 2017 के दौरान जहाँ इन दोनों ने एक ज़बरदस्त मैच लड़ा और ब्रॉक लैसनर को मॉन्स्टर ने दो टेबल्स के नीचे दबा दिया था।

Ad

इसके बाद पॉल हेमन भी मॉन्स्टर की तारीफ करने लगे लेकिन ब्रॉन को अपनी तारीफें कम और टाइटल्स ज़्यादा पसंद हैं जिसकी वजह से इन्होने ब्रॉक के साथ नो मर्सी में एक मैच लड़ने की इच्छा जताई जिसे मंज़ूर कर लिया गया।

ये मैच इतना ज़बरदस्त था कि जब ब्रॉक ने ब्रॉन को 6 F5 दिए तो फैंस काफी खुश हुए। फैंस को एंटरटेनमेंट चाहिए था और वो इन दो रैसलर्स ने दे दिया था। एक अच्छा मैच और दो ज़बरदस्त रैसलर्स की वजह से बढ़ती रेटिंग्स, आखिरकार WWE को और क्या चाहिए। क्राउन ज्वेल में भी लैसनर ने स्ट्रोमैन को हराया था।

youtube-cover
Ad

#4 सैमी जेन

सैमी जेन और ब्रॉन स्ट्रोमैन दो ऐसे रैसलर्स हैं जिनकी रैसलिंग स्किल्स काफी अलग हैं क्योंकि एक तरफ जहाँ सैमी जेन एक हाई-फ्लायर हैं तो वहीँ ब्रॉन स्ट्रोमैन एक मस्कुलर रैसलर हैं।

Ad

इन दोनों के बीच एक मैच सिर्फ इस आधार पर हुआ था क्योंकि सैमी कभी भी हारना नहीं जानते, और वो किसी भी चुनौती को कम नहीं आंकते। उस समय जनरल मैनेजर मिक फोली ने ये शर्त रखी कि अगर सैमी, ब्रॉन के साथ रोडब्लॉक में 10 मिनट तक मैच लड़ सकेंगे तो वो आगे भी लड़ सकेंगे।

इस चुनौती के दौरान, एक समय ऐसा भी आया जब जनरल मैनेजर ने एक सफेद तौलिए के ज़रिए ये दर्शाया कि अब इस मैच को रोक देना चाहिए, उसी समय सैमी ने 10 मिनट तक मैच होने की बात कही और उसे जीत भी लिया।

youtube-cover
Ad

#5 रोमन रेंस

Strowman remains unfazed by Reigns' attacks.

रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन दो ऐसे रैसलर्स हैं जो अगर एक रिंग में एक साथ हो तो एक बात पक्की है, और वो है एंटरटेनमेंट। रोमन रेंस और ब्रॉन ने काफी ज़बरदस्त मैच लड़े हैं, और इसी क्रम में डेब्यू के बाद 559 दिनों के बाद अपनी पहली पिन पाने वाले ब्रॉन को रोमन रेंस ने ही हराया था।

Ad

द बिग डॉग में हुनर है और वो फैंस के प्रिय भी हैं लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि वो ब्रॉन को हरा देंगे। उनके काम की तारीफ पूरी कंपनी में की जाती है और वो हर रैसलर के प्रिय हैं। इनके बीच हुए मैच में हाई-फ़्लाइंग मूव्स थी, और सबसे बड़ी बात ये थी कि इस मैच के दौरान ब्रॉन ने भी रिंग में फ्लाई किया था।

हालांकि उनकी मूव से रोमन बच गए थे, लेकिन इस मैच में काफी एंटरटेनमेंट देखने को मिला था।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications