#3 ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर एक बीस्ट हैं, और इसमें कोई दोराय नहीं कि जब एक बीस्ट और एक मॉन्स्टर लड़ते हैं तो ज़बरदस्त मैच देखने को मिलते हैं। इसकी शुरुआत हुई समरस्लैम 2017 के दौरान जहाँ इन दोनों ने एक ज़बरदस्त मैच लड़ा और ब्रॉक लैसनर को मॉन्स्टर ने दो टेबल्स के नीचे दबा दिया था।
इसके बाद पॉल हेमन भी मॉन्स्टर की तारीफ करने लगे लेकिन ब्रॉन को अपनी तारीफें कम और टाइटल्स ज़्यादा पसंद हैं जिसकी वजह से इन्होने ब्रॉक के साथ नो मर्सी में एक मैच लड़ने की इच्छा जताई जिसे मंज़ूर कर लिया गया।
ये मैच इतना ज़बरदस्त था कि जब ब्रॉक ने ब्रॉन को 6 F5 दिए तो फैंस काफी खुश हुए। फैंस को एंटरटेनमेंट चाहिए था और वो इन दो रैसलर्स ने दे दिया था। एक अच्छा मैच और दो ज़बरदस्त रैसलर्स की वजह से बढ़ती रेटिंग्स, आखिरकार WWE को और क्या चाहिए। क्राउन ज्वेल में भी लैसनर ने स्ट्रोमैन को हराया था।