5 सुपरस्टार्स जो बेहद कम उम्र में WWE चैंपियन बन गए थे 

Image result for performance

#1 ब्रॉक लैसनर (25 साल)

Lesnar flattens the Great One to be the youngest WWE Champion ever.

ब्रॉक लैसनर रैसलमेनिया 18 के बाद वाली रॉ में नजर आए थे। लैसनर ने आते ही किंग ऑफ़ द रिंग 2002 टूर्नामेंट को जीत लिया था। लैसनर ने अपने सामने आए हर रैसलर को हराया लेकिन फैंस को उम्मीद थी कि एक रैसलर लैसनर को हरा देगा। वो रैसलर द रॉक थे जो उस समय चैंपियन थे।

समरस्लैम में इन दोनों रैसलर्स का सामना हुआ था और इस मैच में लैसनर ने द रॉक को हरा दिया था। उनकी जीत से पूरा WWE यूनिवर्स चौंक गया था।

लैसनर उस समय सिर्फ 25 साल के थे और इस जीत के बाद उन्होंने कई और टाइटल अपने नाम किए थे। अबतक लैसनर ने 4 बार WWE चैंपियनशिप, 2 बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप और 2003 का रॉयल रंबल मैच भी अपने नाम किया था।

लैसनर अब अपना टाइटल रैसलमेनिया में सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं और फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार रॉलिंस के हाथों उनकी हार ज़रूर होगी। लैसनर ने पिछले साल भी अपने टाइटल को रिटेन कर लिया था लेकिन इस बार शायद ऐसा ना हो।

Quick Links