6 बड़ी गलतियां जो Hell in a Cell में WWE ने की

सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट
सैथ रॉलिंस और ब्रे वायट

#5 अंतिम समय पर मुक़ाबलों को रखना

रैंडी ऑर्टन और अली
रैंडी ऑर्टन और अली

शो में बहुत से मैच उसी समय बुक हुए जैसे रैंडी ऑर्टन और अली का मैच इसे पीपीवी शो के मेन कार्ड में रखा। शो की शुरुआत से पहले इसमें केवल 4 मुक़ाबलों की घोषणा ही कि गयी थी जिससे फैंस कंफ्यूज हो गए थे कि पीपीवी में केवल 4 मुकाबले ही क्यों है। किक ऑफ शो में नटालिया और लेसी इवान्स के मैच को शामिल करते है तो शो में कुल 9 मुकाबले थे। यह पीपीवी रॉ के एक एपिसोड की तरह लग रहा था जिसमें केवल मुकाबले अचानक ही रख दिए गए थे।

सारे मुकाबले बुरे नहीं थे लेकिन फैंस ऐसे मुक़ाबलों को देखना चाहते थे जो लगे कि यह पीपीवी के लिए ही हैं।

#4 शार्लेट फ्लेयर को चैंपियनशिप दी गई

शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर को फैंस का साथ मिलने लगा था लेकिन WWE ने एक बड़ी गलती कर दी। उन्हें एक बार फिर से स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बना दिया गया है और इसकी उम्मीद फैंस ने नहीं की थी। एक लंबे अर्से के बाद बेली को टाइटल मिला था लेकिन कुछ ही समय में उनसे ये टाइटल वापस ले लिया गया है।

शार्लेट ने हैल इन ए सैल में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है। वह WWE इतिहास में 10 बार विमेंस टाइटल जीतने वाली पहली रेसलर बन चुकी हैं और इससे उनके किरदार को सिर्फ फायदा होने वाला है।

#3 ड्राफ्ट से पहले कई स्टोरीलाइंस का अंत करना

अगले हफ्ते स्मैकडाउन में हमें WWE ड्राफ्ट देखने को मिलेगा जिसका अंत उसके बाद वाली रॉ में हो जाएगा। दोनों ही शोज के दौरान रेसलर्स एक ब्रांड से हटकर दूसरे ब्रांड में जाते हुए नजर आएंगे और इसके साथ ही वाइल्ड कार्ड रूल का अंत भी हो जाएगा।

हैल इन ए सैल को देखकर ऐसा लग रहा था कि WWE ड्राफ्ट से पहले कई दुश्मनियों का अंत करवाना चाहती थी। हालांकि जिस तरह से ऐसा किया गया वो बेकार था।