#5 कार्मेला को विमेंस डिवीजन में एक अच्छा मौका दिया जा सकता है
कार्मेला ने 2016 में पहली विमेंस Money In The Bank ब्रीफकेस विजेता होने का खिताब अपने नाम किया था और उसके बाद ये चैंपियन भी रहीं लेकिन फिर ये रिंग से और अच्छी कहानियों से दूर कर दी गईं। इन्होंने एक नए किरदार को सबके सामने पेश किया पर फैंस को वो पसंद नहीं आया।
ये इस समय मैच तो लड़ रही हैं लेकिन उससे इन्हें कोई खास फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है। ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए कि ये Hell In A Cell के बाद मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन को चैलेंज करेंगी या फिर इन्हें Hell In A Cell में बेली के साथ दूसरा विरोधी बनाया जा सकता है।
#4 और #3: टीम आरकेब्रो
रैंडी ऑर्टन को WrestleMania 37 के बाद एक अलग ही कहानी का हिस्सा बनाया गया जिसमें ना तो एलेक्सा ब्लिस थीं और ना ही ब्रे वायट उसका हिस्सा थे। इस कहानी में उन्हें एक टैग टीम का हिस्सा बनाया गया जिसमें पूर्व यूएस चैंपियन मैट रिडल उनके साथ हैं। इन दोनों का साथ आना ही काफी हैरान करने वाला था।
इसके बाद रिंग में इनके काम से फैंस खासे प्रभावित हुए। इस समय Raw में टैग टीम डिवीजन की स्थिति को देखते हुए इन्हें WWE Raw टैग टीम चैंपियन होना चाहिए था जो नहीं हुआ है। ऐसे में एक बड़ा सवाल ये है कि आखिरकार ऐसी क्या वजह है जिसके कारण WWE इस फैसले को नहीं कर पा रही है।