#1. ब्रॉक लैसनर वर्तमान में प्रो रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार हैं
Ad

ब्रॉक लैसनर भले ही अब पार्ट-टाइमर के रूप में काम करते हो लेकिन देखा जाए तो वह वर्तमान में प्रो रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार हैं और WWE में डेब्यू के पहले दिन से ही उनका दबदबा देखने को मिला है। यही नहीं बीस्ट इन्कार्नेट के फैंस दुनिया भर के कोने-कोने में मौजूद हैं और देखा जाए तो लोकप्रियता के मामले में कोई दूसरा रेसलर उनके आस-पास भी नहीं है।
Ad
ब्रॉक लैसनर इतने बड़े स्टार हैं कि किसी पीपीवी में उनकी मौजूदगी ही उस पीपीवी को सफल बनाने के लिए काफी है। यही कारण है कि वह WWE चैंपियन है और वह जब भी किसी शो या इवेंट में आने वाले होते हैं तो उसे देखने वाले दर्शकों की संख्या में भारी इजाफा होता है।
यह भी पढ़े: 4 बड़े रेसलर्स जिन्हें साल 2020 में WWE में लाया जा सकता है
Edited by Mayank Mehta