WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 कई बड़े सवाल अपने पीछे छोड़ चला था, जिनके जवाब फैंस को रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) में मिल सकते हैं। जिमी उसो (Jimmy Uso) की वापसी ने सिजेरो (Cesaro) के खिलाफ मैच से पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं।दूसरी ओर बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) की WWE चैंपियनशिप बेल्ट पर ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) खतरा बनकर मंडरा रहे हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) समेत कई अन्य सुपरस्टार्स के टाइटल आगामी इवेंट में दांव पर लगे होंगे।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE WrestleMania Backlash में जरूर होनी चाहिएमैच कार्ड में शामिल 6 में से 5 मुकाबलों में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा। शो का एकमात्र नॉन-टाइटल मैच डेमियन प्रीस्ट (Damien Priest) और द मिज़ (The Miz) के बीच लड़ा जाएगा। इस आर्टिकल में आइए डालते हैं नजर WrestleMania Backlash के लिए अंतिम समय पर 6 बड़ी भविष्यवाणियों पर।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो WrestleMania Backlash में धमाकेदार वापसी कर सकते हैंबियांका ब्लेयर WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन करेंगी View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE WrestleMania 37 में साशा बैंक्स को हराकर बियांका ब्लेयर नई SmackDown विमेंस चैंपियन बनी थीं। ब्लेयर बेबीफेस चैंपियन हैं और अपने इरादे स्पष्ट कर चुकी हैं कि वो लंबे समय तक चैंपियन बने रहना चाहती हैं। एक तरफ साशा बैंक्स को WrestleMania 37 के बाद छोटा ब्रेक दे दिया गया है, वहीं इस समय बेली उनकी नई चैलेंजर बनकर उभरी हैं।बेली अभी तक हील सुपरस्टार के किरदार को शानदार तरीके से निभाती आई हैं। एक तरफ बैंक्स को ब्लेयर से अपनी हार का बदला पूरा करना है, वहीं बेली ने बैंक्स को धोखा देकर ही हील टर्न लिया था। इसलिए WrestleMania Backlash में 'द बॉस' की धमाकेदार वापसी देखी जा सकती है और यहां से अगले महीने Money in the Bank पीपीवी के लिए ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच की नींव रखी जा सकेगी।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीज जो WrestleMania Backlash में हो सकती हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।