2- साशा बैंक्स
साशा बैंक्स भी बेली की तरह ही बचपन से ही WWE को देखते आ रही है और वो इस बिजनेस की बड़ी प्रशंसक रही है। वो WWE में सफल होने से पहले जॉन सीना के साथ तस्वीर ले चुकी है।
इस तस्वीर में जॉन सीना, साशा बैंक्स और प्रसिद्ध रैपर स्नूप डॉग मौजूद है। साशा बैंक्स और स्नूप डॉग कजिन है और वो रेसलमेनिया में साशा बैंक्स की एंट्रेंस के दौरान भी साथ नजर आ चुके हैं।
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े स्टार है और इस समय वो कंपनी का मुख्य चेहरा है। वो काफी पहले से WWE को फॉलो करते आ रहे हैं। साथ ही वो कई सारे WWE दिग्गजों के साथ सफल होने से पहले नजर आ चुके हैं।
रोमन रेंस इस तस्वीर में काफी छोटे हैं। खैर, रोमन रेंस और हल्क होगन साथ में काम करते हुए नजर आ चुके हैं जहां द बिग डॉग क्राउन ज्वेल में टीम फ्लेयर के खिलाफ टीम होगन के लीडर थे।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जो शायद फिर कभी WWE चैंपियन नहीं बन पाएंगे