WrestleMania 35 के बाद ये 6 सुपरस्टार्स बदल सकते हैं ब्रांड

Enter caption

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि रॉ और स्मैकडाउन लाइव रोस्टर फिलहाल मजबूती के साथ प्रो रैसलिंग की दुनिया में खड़ा है। लेसी इंवास, EC3, हैवी मशीनरी और लार्स सुलिवन जैसे दिग्गज रैसलर मेन रोस्टर के लिए तैयार हैं और दर्शकों को एक उम्दा मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि कई बार सुपरस्टार्स को भी एक बदलाव की जरूरत होती है। ऐसे में रैसलमेनिया के अगले सीजन के बाद कुछ स्टार्स ब्रांड बदल सकते हैं।

आगे बढ़ाने के लिए कुछ सुपरस्टार्स रैसलमेनिया 35 के बाद ब्रांड बदलने के लिए तैयार हैं। ऐसे ही 6 रैसलरों की बात करते हैं।

#6 द उसोज - रॉ

Enter caption

ब्रांड के विस्तार के पहले द उसोज अपने कजन रोमन रेंस के साथ कुछ समय के लिए जुड़े थे। हालांकि जब उनके कैरेक्टर की बात करें तो वे बेबीफेस के रूप में बिल्कुल ही निरस साबित हुए। इससे स्पष्ट हो गया कि उन्हें एक बड़े बदलाव की जरूरत है। उन्होंने यह किया भी और जैसै ही उन्हें स्मैकडाउन लाइव में लाया गया उन्होंने धमाल मचा दिया। बाद में वे हील फेस के रूप में काफी फेम बटोरने में भी कामयाब रहे।

इसके बाद उन्होंने इतनी प्रशंसा पाई कि वे स्मैकडाउन के सबसे चहेते चेहरों में शामिल हो गए। WWE का विश्वास जीतने में कामयाब रहने के बाद द उसोज को एक बार फिर बेबीफस के रूप में देखा गया।

द उसोज किसी अन्य ब्रांड के साथ जुड़ने के लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन हैं। उन्होंने स्मैकडाउन में रहते हुए वह सबकुछ किया जिसकी ब्रांड को जरूरत थी लेकिन अब वे रॉ में जाकर द रिवाइवल और अन्य टैग टीमों के साथ ब्रांड को मजबूती दे सकते हैं।

#5. फिन बैलर - स्मैकडाउन

Enter caption

जब फिन बैलर को पहली बार रॉ के लिए ड्रॉफ्ट किया गया तो पूरी दुनिया इस फैसले से आश्चर्य चकित रह गई थी। यह एक ऐस क्षण था जिसने प्रो रैसलिंग की दुनिया के हर व्यक्ति को चौंका दिया था। तब बैलर ने यूनिवर्सल चैंपियन बनकर अपनी क्षमता साबित भी कर दी थी।

जब मैच में अपना 100 परसेंट देने की बात होती है तो बैलर हमेशा तत्पर दिखते हैं। हालांकि अपने सैगमेंट में वह कभी कंफरटेबल नहीं दिखे। इसके बाद भी ब्रॉक लैसनर को छोड़ दे तो उन्होंने हर एक हील फेस को चुनौती दी है। फैंस के भारी मांग के बाद भी अभी तक लैसनर के साथ उनका मुकाबला मुमकिन नहीं हो पाया है।

स्मैकडाउन में बैलर का जाना सिर्फ उन्हें नई प्रतिद्वंद्विता से ही नहीं मिलाएगा बल्कि कई सारे उनके दोस्त भी पहले से ही स्मैकडाउन में हैं। ऐसे में यह सब उनके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।

#4. शिंस्के नाकामुरा - रॉ

Enter caption

नाकामुरा, स्मैकडाउन लाइव में काफी उम्मीदों के साथ आए थे। प्रो रैसलिंग के फैन ने उनसे काफी उम्मीदें की थीं। यह माना जाता था कि वे इस ब्रांड के सबसे बड़े स्टार के रूप में उभरेंगे। एजे स्टाइल के साथ उनके मुकाबले के तौर पर एक मौका भी उनके हाथ लगा था लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।

स्मैकडाउन में नाकामुरा का हर एक बेबीफेस के साथ मुकाबला हुआ चाहे वह एजे स्टाइल हो या जैफ हार्डी हो या फिर रुसेव लेकिन परिणाम वही रहें। अब रॉ के रूप में ब्रांड बदलकर उनका जाना कुछ हद तक उनके करियर और मनोबल को बढ़ा सकता है। यह उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि उनमें क्षमता की कोई कमी नहीं है।

वहां सैथ रॉलिंस के साथ अपने झगड़े को नया आयाम दे सकते हैं। हमने पहले भी सर्वाइवर सीरीज 2018 में उनका और रॉलिंस का एक बेहतरीन मुकाबला देखा है। साथ ही नाकामुरा में दोबारा से बेबीफेस बनने की भी क्षमता है जिसके बाद वह ब्रॉक लैसनर, डीन एब्रोज और ड्रू मैकइंटायर के साथ मुकाबला कर सकते हैं।

#3. सैथ रॉलिंस - स्मैकडाउन लाइव

Enter caption

प्रो रैसलिंग का कोई भी फैन इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि सैथ रॉलिंस ने मंडे नाइट में काफी उम्दा किया है। वह रॉ के मेन शो मंडे नाइट रॉलिंस को लेकर तो लाजवाब रहे और अब तो इसके ब्रांड बन गए हैं। वो इसे भुनाने में भी कामयाब रहे। उन्होंने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप गोल्ड और इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप का खिताब भी अपने पास ही रखा है।

इस बात की पूरी संभावना है कि रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल चैंपियन का खिताब छीन ले और इसे लेकर ही स्मैकडाउन में उतरे। हालांकि WWE मैं ऐसा नहीं होता कि दो विश्व खिताब एक ही ब्रांड को सौंपे जाएं औक ऐसे में एक बेहतर मैच की संभावना बनती है।

#2.बैकी लिंच - रॉ

Enter caption

लिंच का अगला मुकाबला रॉयल रंबल में आसुका से होगा जहां वह स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप का खिताब दोबारा हासिल करने की कोशिश करेंगी। वह यहां हारती हैं या जीतती हैं यह कह पाना मुश्किल है लेकिन वह महिला रॉयल रंबल में मुकाबला करने के लिए आसानी से इस मैच को हार सकती थीं।

ऐसी भी अफवाहें हैं कि वह रैसलमेनिया के मेन इंवेंट में रोंडा राउजी और शार्लेट के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा होंगी। यह भी हो सकता है कि रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए उनका आमना सामना सिर्फ रोंडा से ही हो। रोंडा राउजी से टाइटल छीन कर रॉ में जाने का इससे बेहतरीन मौका उनके पास नहीं होगा। साथ ही वह साशा बैंक्स, बैली, एंबर मून जैसी दिग्गजों के साथ भिड़कर भी अपनी क्षमता का परिचय दे सकती हैं।

#1. रोंडा राउजी - स्मैकडाउन लाइव

Enter caption

रोंडा राउजी WWE की बेस्ट रैसलरों में पहले स्थान पर रहने की हर काबिलियत रखती हैं। वह फिलहाल महिला रॉ चैंपियन हैं। उन्होंने अब तक रॉ के मेन रोस्टर पर अपनी प्रतिभा से शानदार मैच लड़े हैं। उन्होंन एक मैच में स्टेफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच को भी कर्ट एंगल के साथ मिलकर पटखनी दी है।

नवंबर 2018 के बाद WWE की दुनिया में ऐसी अफवाहें काफी थीं कि 2019 में स्मैकडाउन लाइव के एक बड़े नेटवर्क पर जाने के बाद FOX रोंडा राउजी को स्मैकडाउन रोस्टर पर चाहता है।

अक्तूबर 2019 में अभी काफी समय है। ऐसा लगता है कि WWE अभी इतनी जल्दबाजी में राउजी को स्मैकडाउन में नहीं ला रहा। लेकिन यह भी एक सवाल है कि स्मैकडाउन में पहले से ही मौजूद बैकी लिंच, शार्लेट और असुका जैसे रैसलरों के सामने अपने प्रदर्शन को और आगे ले जाने के लिए राउजी के पास क्या रास्ते हैं?

Quick Links