Superstars Defeated Cody Rhodes WWE Year 2024: साल 2024 खत्म होने की कगार पर है। WWE ने कुछ चीजें सही की तो कहीं पर बड़ी गलतियां भी देखने को मिलीं। अच्छी बात ये है कि स्टार्स को उनकी क्षमता के अनुसार पुश दिया गया। कोड रोड्स (Cody Rhodes) इस समय अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन हैं। WrestleMania XL में उन्होंने रोमन रेंस को हराया था। ट्रिपल एच ने कंपनी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी। कोडी के लिए ये साल सही रहा लेकिन कुछ जगहों पर उनके हाथ निराशा भी लगी। इस आर्टिकल में हम उन छह सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिनके खिलाफ कोडी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।
#6 & #5 & #4 WWE Money in the Bank 2024 में कोडी रोड्स को नहीं मिली सफलता
WrestleMania XL नाईट 2 में रोमन रेंस को कोडी रोड्स ने हरा दिया था लेकिन उसके बाद भी ब्लडलाइन से उनका पीछा नहीं छूटा। सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन से उनकी राइवलरी देखने को मिली, जिसमें उनका साथ रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस ने दिया।
जुलाई में हुए Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में कोडी, रैंडी और केविन का मुकाबला सोलो, जेकब फाटू और टामा टोंगा से हुआ था। मेन इवेंट में हुआ ये मैच बहुत ही जबरदस्त रहा था। हालांकि, अंत में सिकोआ ने कोडी को पिन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। रोड्स का चैंपियन के रूप में पिन होना बहुत ही चौंकाने वाला पल रहा था।
#3 & #2 WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस और द रॉक से मिली हार
WrestleMania XL नाईट 1 में द रॉक और रोमन रेंस का मुकाबला कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस से हुआ था। इनकी राइवलरी को शानदार अंदाज में बिल्ड किया गया था। खासतौर पर रोड टू मेनिया के दौरान कोडी और रॉक के गजब के सैगमेंट देखने को मिले थे।
खैर टैग टीम मैच बहुत ही अच्छा रहा। कई बार लगा कि कोडी और सैथ की जीत हो जाएगी लेकिन अंत में मामला पलट गया। रॉक और रोमन ने जबरदस्त जीत हासिल कर रोड्स और सैथ को झटका दिया। हालांकि, नाईट 2 में कोडी ने रेंस के 1316 दिनों के टाइटल रन का अंत किया था।
#1 WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ कोडी रोड्स को लगा झटका
19 फरवरी को हुआ Raw का एपिसोड कोडी रोड्स के लिए अच्छा नहीं रहा था। शुरूआत में उनका मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हुआ। उन्होंने मैच में कंट्रोल बना लिया था लेकिन अचानक जिमी उसो ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया था।
कोडी ने जैसे-तैसे उसो को संभाल लिया लेकिन सोलो सिकोआ के समोअन स्पाइक से वो बच नहीं पाए। इसका पूरा फायदा मैकइंटायर ने उठाया और जबरदस्त क्लेमोर किक लगाकर कोडी के ऊपर जीत हासिल कर ली।