रॉयल रंबल से पहले हमें एक शानदार रॉ एपिसोड देखने को मिला। अबतक रेड ब्रांड के लिए ये साल काफी अच्छा गया है। कंपनी ने शानदार काम किया है और इस वजह से फैंस भी खुश हैं। हालाँकि कई फैंस ऐसे भी हैं जिन्हें इस हफ्ते के शो का अंत ज्यादा पसंद नहीं आया लेकिन इसके बावजूद शो शानदार था।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble से पहले हुए Raw के आखिरी एपिसोड और सैथ रॉलिंस के चैंपियन बनने के बाद आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
पिछले 3 हफ़्तों में हमें रॉ के सैगमेंट्स अच्छे होते हुए नज़र आये हैं और अब ऐसा लग रहा है कि इससे रॉयल रंबल को काफी फायदा होने वाला है। आइये जानें इस हफ्ते की रॉ में WWE ने फैंस को क्या इशारों-इशारों में बताया।
#6 रिकोशे को एक बड़ा पुश मिलेगा
इस हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर भी मौजूद थे। पॉल हेमन ने एक बार फिर से फैंस को याद दिलाया कि लाकर रूम में ऐसा कोई भी रेसलर नहीं है जो लैसनर का सामना करने के लायक हो। पिछले हफ्ते लैसनर के सामने आर ट्रुथ आए थे लेकिन इस हफ्ते पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रिकोशे ने द बीस्ट का सामना किया।
रिकोशे ने लैसनर को रॉ में मैच के लिए चैलेंज किया लेकिन फिर मौजूदा WWE चैंपियन ने उनपर हमला कर दिया और इस सैगमेंट का अंत हुआ।
इस बात को हर फैन जानता है कि हेमन, रिकोशे को पुश देना चाहते हैं और भले ही इस हफ्ते की रॉ में इसका उल्टा हुआ, जल्द ही उन्हें बड़ा पुश मिल सकता है।