# द फीन्ड के मैच के दौरान रेड लाइट
Ad

यह बात अभी तक फैंस की समझ से परे ही रही है कि द फीन्ड के मैचों में रेड लाइट का प्रयोग क्यों किया जा रहा है। इस रेड लाइट को कोई खास हील रिस्पांस भी नहीं मिल रहा है फिर भी लगातार इसी तरह के मैचों से WWE द फीन्ड के साथ नाइंसाफी कर रही है।
Ad
डेनियल ब्रायन और ब्रे वायट के बीच हुई इस फाइट के स्तर में कोई कमी नहीं थी और मैच जिस तरीके से समाप्त हुआ उससे भी लोगों को कोई समस्या नहीं है। लेकिन द फीन्ड के कैरेक्टर के साथ फिलहाल चीजें ठीक नहीं चल रही हैं।
अगर WWE उन्हें आने वाले कुछ महीनों के लिए कंपनी का मुख्य हील सुपरस्टार बनाए रखना चाहती है तो रेड लाइट्स का प्रयोग बंद करना होगा क्योंकि इससे किसी को कोई फायदा नहीं पहुंच रहा है।
यह भी पढ़ें: द फीन्ड द्वारा यूनिवर्सल टाइटल रिटेन करने की 5 बड़ी वजह
Edited by PANKAJ JOSHI