रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स की पहचान सामने आई
Raw की शुरुआत रेट्रीब्यूशन ने ही की थी जिनमें मिया यिम, डॉमिनिक डाइजाकोविच, डियो मेडिन और मर्सेडीज़ मार्टिनेज शामिल रहे। उन्होंने शानदार प्रोमो देते हुए द हर्ट बिजनेस पर निशाना साधा।
दोनों टीमों के तीन-तीन मेंबर्स के बीच मैच भी लड़ा गया जो बाद में ड्रू मैकइंटायर और Raw रोस्टर के दखल के कारण डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में खत्म हुआ। ऐसा पहली बार देखा गया जब Raw लॉकर रूम रेट्रीब्यूशन के खिलाफ एकजुट नजर आया।
क्या ये ड्रू मैकइंटायर का चैंपियन के रूप में आखिरी Raw एपिसोड रहा?
इन दिनों कीथ ली की मौजूदगी Raw में बढ़ती ही जा रही है। उन्हें बड़े मैच मिल रहे हैं और उन्हें मुकाबलों में पिन होने से भी बचाया जा रहा है। वहीं WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 में एंबुलेंस मैच की शर्त इस बात का संकेत है कि अगर मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप हारने वाले हैं तो भी उन्हें ताकतवर दिखाने की कोशिश की जाएगी।
अगर ऑर्टन नए चैंपियन बनते हैं तो ये बात भी लगभग तय हो जाएगी कि आने वाले समय में कीथ ली को चैंपियन बनने के अधिक से अधिक मौके दिए जाएंगे।