4.टैग टीम डिवीजन में नई टीम का आगमन
हर हफ्ते के साथ रॉ में MVP का महत्व बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें, MVP ने 2020 रॉयल रंबल पीपीवी में वापसी की थी और वर्तमान में वह एक बैकस्टेज एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। यही नहीं, ऑन-स्क्रीन वह कई युवा टैलेंट्स की मदद कर रहे हैं और वह शेन थॉर्न और ब्रेंडेन विंक की टीम को मैनेज कर रहे हैं।
इस ऑस्ट्रेलियन जोड़ी ने इस हफ्ते रिकोशे और सेड्रिक एलेक्जेंडर की टीम को चैलेंज किया और वह उन्हें हराने में भी कामयाब रहे। इस बड़ी जीत के साथ शेन थॉर्न और ब्रेंडेन विंक की जोड़ी रॉ टैग टीम डिवीजन में एंट्री कर ली है और उनके आने से टैग टीम डिवीजन में काफी नयापन आ गया है।
3.स्ट्रीट प्रॉफिट्स एक बार फिर वाइकिंग रेडर्स को हराने में नाकाम रहे
बियांका ब्लेयर ने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को वाइकिंग रेडर्स का सामना करने को कहा था क्योंकि वर्तमान चैंपियंस अभी तक वाइकिंग रेडर्स को हरा नहीं पाए हैं और इस हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफिट्स को एक बार फिर उनके खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ऐसा लग रहा है कि मनी इन द बैंक पीपीवी में इन दोनों टीमों के बीच मैच कराया जा सकता है और अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि स्ट्रीट प्रॉफिट्स इस मैच में अपना टाइटल बचा पाते हैं या नहीं।