इस हफ्ते रॉ (Raw) के समापन के साथ ही WWE की रेड ब्रांड में रेसलमेनिया (Wrestlemania) 37 के लिए स्टोरीलाइन बिल्ड-अप समाप्त हो चला है। फैंस को उम्मीद थी कि Wrestlemania से पूर्व आखिरी Raw एपिसोड में कई धमाकेदार जीत देखने को मिलेंगी, इसके बजाय लोग शो से काफी निराश नजर आए।Raw की शुरुआत में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को चुनौती दी। शो में इसके अलावा ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods), ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), असुका-रिया रिप्ली, रिडल (Riddle) और लैश्ले की बड़ी जीत भी देखने को मिली।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 5 अप्रैल 2021वहीं मेन इवेंट में मैकइंटायर और किंग कॉर्बिन (King Corbin) के बीच धमाकेदार मुकाबला हुआ, जिसके अंत में लैश्ले ने आकर द स्कॉटिश सुपरस्टार को कन्फ्रंट भी किया। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं एक नजर उन 6 बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: Raw के बेहद खराब एपिसोड के बाद फैंस का फूटा गुस्साRaw में हुआ बहुत बड़ा हील टर्न#WrestleMania message sent LOUD and CLEAR.#WWERaw pic.twitter.com/HhN6Ygm7Og— WWE (@WWE) April 6, 2021Raw में असुका-रिया रिप्ली vs नाया जैक्स-शायना बैज़लर मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं, क्योंकि Wrestlemania 37 के Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आ रही असुका और रिप्ली अभी तक बेबीफेस बनी हुई थीं। इस स्टोरीलाइन के लिए कोई खास बिल्ड-अप भी नहीं देखा गया है।मैच के दौरान रिप्ली ने जानबूझकर असुका पर अटैक किया, जिसके कारण मौजूदा Raw विमेंस चैंपियन को पिन के जरिए हार झेलनी पड़ी। हालांकि Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच का बिल्ड-अप खत्म हो चुका है, वहीं विमेंस टैग टीम चैंपियंस का चैलेंजर कौन होगा, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है।HOW DEVIOUS! 👹@RheaRipley_WWE just cost #WWERaw Women's Champion @WWEAsuka the match! pic.twitter.com/CtKQ98zKxn— WWE (@WWE) April 6, 2021खैर अब Wrestlemania के लिए एक आदर्श हील vs बेबीफेस स्टोरीलाइन तैयार हो चुकी है। देखना दिलचस्प होगा कि रिप्ली डेब्यू के कुछ ही दिन बाद चैंपियन बन पाती हैं, या फिर असुका का चैंपियनशिप सफर अभी और भी लंबा चलने वाला है।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 5 अप्रैल 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।