6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई

wwe SmackDown 8 जनवरी 2021
wwe SmackDown 8 जनवरी 2021

स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते कई दिलचस्प चीजें देखने को मिली हैं। SmackDown में शुरू से लेकर अंत तक धमाकेदार मैच और सैगमेंट्स देखे गए, जिनमें कुछ सुपरस्टार्स को भविष्य में पुश मिलने के संकेत भी मिले।

Ad

शो की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) के सैगमेंट से हुई, जो एडम पीयर्स पर अटैक करने के बेहद करीब आ पहुंचे थे। इसके अलावा शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) को भी शो में ताकतवर दिखाया गया।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 8 जनवरी 2021: शो की अच्छी और बुरी बातें

इसके अलावा Royal Rumble 2021 के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन को अपना नया चैलेंजर भी मिल गया है। ऐसी कई चीजें रहीं जो शो में स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ सकीं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 6 चीजों के बारे में बताने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस के हमले के बाद फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया

एडम पीयर्स की रिंग में वापसी का SmackDown पर क्या पड़ेगा असर

SmackDown को एक गौंटलेट मैच ने हेडलाइन किया। जिसमें सैमी जेन, रे मिस्टीरियो, शिंस्के नाकामुरा, किंग कॉर्बिन और डेनियल ब्रायन शामिल रहे। इस मैच में रोमन रेंस ने सुनिश्चित किया कि मैच का परिणाम उनके ही हित में आना चाहिए।

Ad

शो की शुरुआत में रोमन और एडम पीयर्स का सैगमेंट देखने को मिला, जिसमें ट्राइबल चीफ ने पीयर्स पर अपना काम ढंग से ना करने का आरोप लगाया। उसके कुछ समय बाद बैकस्टेज पॉल हेमन ने बताया कि पीयर्स उस गौंटलेट मैच का हिस्सा होंगे और वो चाहकर भी इससे अपना नाम वापस नहीं ले सकते।

Ad

नाकामुरा धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इस बीच रोमन और जे उसो ने उनपर अटैक कर सुनिश्चित किया कि एडम पीयर्स को इस मैच में जीत मिले।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 8 जनवरी, 2021

Royal Rumble 2021 में एडम पीयर्स 6 साल बाद रिंग में कोई मैच लड़ने उतरेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें WWE में एक इन रिंग परफ़ॉर्मर के तौर पर कैसा रिएक्शन मिलता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

SmackDown में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स का वर्चस्व समाप्त हुआ

Ad

द स्ट्रीट प्रॉफिट्स साल 2020 की सबसे सफल टैग टीमों में से एक रही, लेकिन 2021 की शुरुआत उनके लिए अच्छी नहीं रही। 8 जनवरी के SmackDown एपिसोड में उनका 11 महीनों से चला आ रहा चैंपियनशिप सफर समाप्त हो चला है।

डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड इस चैंपियनशिप को जीतने के पूर्ण रूप से हकदार रहे। फिर भी अब उम्मीद होगी कि दोनों अनुभवी सुपरस्टार्स के लिए साल 2021 अच्छा रहने वाला है।

अपोलो क्रूज़ को मिल सकता है बड़ा पुश

Ad

SmackDown में अपोलो क्रूज़ ने बिग ई को उनके WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए चैलेंज किया। मैच जबरदस्त रहा और क्रूज़ को भी ताकतवर दिखाने का प्रयास किया गया, लेकिन अंत में बिग ई विजयी साबित हुए।

2020 में भी क्रूज़ का प्रदर्शन अच्छा रहा और चैंपियन भी रहे। वहीं इस तरह का प्रदर्शन संकेत दे रहा है कि जल्द ही उन्हें एक बार फिर चैंपियन बनने का अवसर मिल सकता है।

रे मिस्टीरियो और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी शुरू हुई

Ad

WWE के ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड में एक नई दुश्मनी की शुरुआत देखने को मिली, जिसमें किंग कॉर्बिन और WWE के दिग्गज चैंपियन रे मिस्टीरियो आमने-सामने होंगे।

वैसे भी इन दोनों के लिए गौंटलेट मैच में जीत दर्ज करने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं थीं, इसलिए उन्हें इस पूरे एंगल से अलग करने का फैसला सही रहा। समय ही बताएगा कि इनमें से कौन विजयी साबित होगा।

सोन्या डेविल को मिला नया किरदार

Ad

SmackDown में विमेंस सुपरस्टार्स के कई बड़े और अहम सैगमेंट्स देखने को मिले। बियांका ब्लेयर और बेली की दुश्मनी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, कार्मेला अभी भी साशा बैंक्स से खुश नहीं हैं, बिली के का दिलचस्प सैगमेंट देखा गया।

इस बीच सोन्या डेविल को भी नया किरदार मिला। उन्हें एडम पीयर्स की असिस्टेंट बनाया गया है, लेकिन अभी ये तय नहीं है कि वो बेबीफेस हैं या हील। उम्मीद होगी कि ये नया किरदार सोन्या के लिए फायदेमंद साबित होगा।

शिंस्के नाकामुरा ने SmackDown में लिया बेबीफेस टर्न

Ad

शिंस्के नाकामुरा कई सालों बाद WWE में पहले जैसा प्रदर्शन करते नजर आए। साल 2018 के बाद उनका करियर जैसे एक ही जगह पर थम सा गया है। नाकामुरा ये भी स्पष्ट कर चुके हैं कि वो WWE से जुड़े रहते हुए ही रिटायरमेंट लेना चाहते हैं।

अब SmackDown में उन्होंने ये भी दिखाया कि वो जब चाहें तब धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं। रोमन रेंस और जे उसो के अटैक से साफ हो चला था कि नाकामुरा फेस टर्न ले चुके हैं।

यूनिवर्सल चैंपियनशिप एंगल के करीब आने के बाद देखना दिलचस्प होगा कि WWE आने वाले समय में जापानी सुपरस्टार को किस तरह की स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनाती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications