#5.सच होनी चाहिए: रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग के लिए असली प्लान
आपको बता दें, गोल्डबर्ग का कॉन्ट्रैक्ट रेसलमेनिया 36 में समाप्त होने वाला था और प्लान के मुताबिक, रोमन रेंस रेसलमेनिया में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले थे। हालांकि, रोमन रेंस ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिए और उसके बाद मैच में उनकी जगह शामिल हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन नए यूनिवर्सल चैंपियन बने।
चौंकाने वाली बात यह है कि WWE पहले रेसलमेनिया में होने वाले मैच में रोमन की जगह जैफ हार्डी को शामिल करना चाहती थी लेकिन बाद में उन्होंने स्ट्रोमैन को इस मैच में शामिल करना बेहतर समझा।
#5.गलत होनी चाहिए: रैंडी ऑर्टन और ऐज के मैच के लंबे समय तक चलने का कारण
ऐज ने रेसलमेनिया 36 में हुए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में रैंडी ऑर्टन को हराया था। हालांकि, इस मैच के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह थी कि यह मैच काफी लंबे समय तक चला था। Cageside Seats की माने तो ऐज ने खुलासा किया है कि इस मैच के काफी लंबे समय तक चलने के पीछे एडिटर का नहीं बल्कि उच्च अधिकारीयों का हाथ है।