WWE घोषणा कर चुकी है कि जल्द ही एरीना में फैंस की वापसी होने वाली है और इसका मतलब यह है कि फैंस की वापसी के बाद शोज का आयोजन Thunderdome में नहीं कराया जाएगा। WWE Thunderdome में अब तक कई यादगार चीजें देखने को मिल चुकी हैं।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो इंस्टाग्राम पर अजीब पोस्ट करने के लिए जाने जाते हैंइसके अलावा कुछ ऐसी भी चीजें देखने को मिली थी जिनका लाइव ऑडियंस के सामने आयोजन कर पाना काफी मुश्किल होता। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 WWE स्टोरीलाइंस का जिक्र करने वाले हैं जो कि खासतौर पर Thunderdome के लिए तैयार किये गए थे।6- WWE Raw अंडरग्राउंडWelcome to #RawUnderground! 😲@shanemcmahon is changing the game on Monday nights!#WWERaw pic.twitter.com/kkTSns0t2i— WWE (@WWE) August 4, 2020शेन मैकमैहन WWE Thunderdome शो को होस्ट किया करते थे और यह एक तरह का बैकस्टेज फाइट क्लब था जहां सुपरस्टार्स को फाइट के दौरान अपना MMA स्किल्स दिखाने का मौका मिलता था। इस शो को परफॉर्मेंस सेंटर में शूट किया जाता था और NXT टैलेंट्स ऑडियंस के रूप में रिंग के चारों ओर मौजूद होते थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शेमस को हराकर नए यूएस चैंपियन बन सकते हैंहालांकि, रोस्टर में कोरोना के कई केस सामने आने के बाद इस शो को कैंसिल कर दिया गया था। आपको बता दें, इस शो का आयोजन Raw के तीसरे घंटे में किया जाता था। इस शो की वजह से Raw के तीसरे घंटे का काफी समय खर्च हो जाता था और WWE शायद ही लाइव ऑडियंस के सामने इस शो को कराने का फैसला करती।5- ईवा मैरी का डूड्रॉप के साथ डेब्यू"@doudropwwe was CLEARLY overwhelmed by being at the forefront of the #EVALution!" - @natalieevamarie #WWERaw pic.twitter.com/Szeyr4xQaG— WWE (@WWE) June 29, 2021साल 2017 में WWE छोड़ते वक्त ईवा मैरी लोकप्रिय सुपरस्टार नहीं हुआ करती थी और उन्होंने हाल ही में पाइपर निवेन के साथ Raw में वापसी की है। रेड ब्रांड में वापसी के बाद ईवा ने पाइपर निवेन को ड्रूड्रॉप नाम दिया है। हालांकि, फैंस पाइपर से काफी अच्छी तरह परिचित हैं इसलिए लाइव ऑडियंस के सामने पाइपर को नया नाम देना काफी मुश्किल होता।यह देखना रोचक होगा कि लाइव ऑडियंस की वापसी के बाद ईवा मैरी और डूड्रॉप के स्टोरीलाइन को लेकर उनकी क्या प्रतिक्रिया होती है। संभव है कि एरीना में क्राउड की वापसी के बाद ईवा के सैगमेंट के दौरान पाइपर के चैंट्स देखने को मिल सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।