4- पूर्व WWE चैंपियन डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन को रेसलिंग जगत के सबसे बढ़िया रेसलर्स में से एक माना जाता है। इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में साबित करके बताया है कि उनके पास शानदार दिमाग भी है।
हाल ही में रेसलिंगन्यूज ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया था कि ब्रायन को WWE में क्रिएटिव कंट्रोल दिए गए हैं। वो अपने लिए चीज़ें प्लान कर सकते हैं वहीं SmackDown पर आए बदलावों के पीछे भी ब्रायन का हाथ रहा है।
3- WWE दिग्गज ऐज
ऐज WWE के पुराने और सबसे वफादार सुपरस्टार्स में से एक है। ऐज ने 2020 में ही अपनी वापसी की थी और इसके बाद उनकी रैंडी ऑर्टन के साथ धमाकेदार स्टोरीलाइन देखने को मिली थी।
इन सबका श्रेय खुद ऐज को जाता है। इनसाइड द रोप्स पर ऐज ने बताया था कि वापसी के बाद उन्हें पूरा क्रिएटिव कंट्रोल मिला है। वो अपनी स्टोरीलाइन और मैचों को खुद प्लान कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मन के घर में घुसकर बुरी तरह हमला किया