2)वेडर और 1)योकोजूना
1990 के दशक में वेडर और योकोजूना WWE के सबसे हैवीवेट रेसलर्स में शामिल थे। साल 2019 में POST Wrestling को दिए एक इंटरव्यू में जिम रॉस ने खुलासा किया था कि वेडर और योकोजूना को वजन घटाने के लिए एक ही क्लीनिक में भेजा गया था।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी चोट असली थी और 3 जो स्टोरीलाइन का हिस्सा रही
प्लान असफल रहा क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स आदेशों का पालन करने के बजाय उनका उल्लंघन कर रहे थे और रात में चोरी-छुपे ज्यादा खाना खाने बाहर जाते थे। जिम रॉस ने कहा कि एक हफ्ते बाद आई रिपोर्ट में पता चला था कि वेडर और योकोजूना का वजन घटने के बजाय बढ़ा है।
वहीं 2019 में ब्रूस प्रिचार्ड ने कहा था कि योकोजूना ने साल 1996 में WWE से ब्रेक लेकर करीब 100 पाउंड वजन घटाया था। लेकिन वजन घटाने के लिए की गई इतनी मेहनत के बाद भी वो विंस मैकमैहन को प्रभावित नहीं कर पाए थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में एलेक्सा ब्लिस के अच्छे दोस्त हैं