पूर्व WWE सुपरस्टार एजे ली
WWE के तीसरे ब्रांड NXT सीजन 3 में कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने के लिए 6 विमेंस प्रतिस्पर्धा कर रही थीं। इन विमेंस में एजे ली का नाम भी शामिल था और जब यह NXT सीजन 3 का हिस्सा थी तब इन्हें एजे बैक के नाम से जाना जाता था। एजे ली ने जब मेन रोस्टर में डेब्यू किया तो इन्होंने बहुत ज्यादा सफलता हासिल की और 2015 में आयोजित हुए रेसलमेनिया के बाद इन्होंने रेसलिंग से संन्यास ले लिया था।
ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज जिनका कभी भी WWE में एक-दूसरे से सामना नहीं हुआ
नेओमी
ये भी पढ़ें:- 3 पूर्व US चैंपियंस जो कभी WWE टाइटल नहीं जीत पाए
नेओमी (Naomi) ने NXT ब्रांड से मेन रोस्टर में आकर बहुत ज्यादा सफलता हासिल की। इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में दो बार स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की और इस समय यह फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है। रेसलमेनिया 34 में विमेंस बैटल रॉयल मैच का आयोजन किया गया था और इस मैच को नेओमी ने जीत लिया था।
WWE सुपरस्टार ब्रे वायट
ब्रे वायट इस समय अपने नए गिमिक द फीन्ड (The Fiend) की वजह से फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है और इनकी लोकप्रियता की वजह से कंपनी इन्हें पुश भी दे रही है। NXT में डेब्यू के कुछ महीनों बाद कंपनी ने इन्हें हील टीम नेक्सस का हिस्सा बनाया था।