2- ट्रिपल एच (3 हार)
Ad

ट्रिपल एच ने अबतक अपने WWE करियर में 9 Hell in a Cell मैच लड़े हैं। उन्हें 6 बार जीत मिली और 3 मौकों पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस दिग्गज ने Hell in a Cell मैच के अंदर कैक्टस जैक, क्रिस जैरिको, केविन नैश, शॉन माइकल्स जैसे दिग्गजों को पराजित किया है।
वो दो बार टैग टीम Hell in a Cell मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं। इसके बावजूद ट्रिपल एच को द अंडरटेकर, बतिस्ता और कर्ट एंगल ने Hell in a Cell मैच के अंदर हराया हुआ है। टेकर और बतिस्ता के खिलाफ ये एक सिंगल्स मैच था जबकि एंगल ने उन्हें 6-मैन मैच में पराजित किया था।
Edited by Ujjaval Palanpure