WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में एक बड़ा ऐलान हुआ। WWE ड्राफ्ट की तारीख तय कर दी है। 9 अक्टूबर को WWE ड्राफ्ट की शुरूआत होगी। पिछले बार जिस तरह से ड्राफ्ट हुआ था वैसे ही इस बार भी होगा। रॉ और स्मैकडाउन में अब बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता हैं। WWE ड्राफ्ट एक ऐसी चीज है जिसमें फैंस की उत्सुकता हमेशा आगे बढ़ जाती है। इसके बाद नया मैच कार्ड और स्टोरीलाइन्स तैयार हो जाती है।ये भी पढ़ें: WWE Raw में दिग्गज की बेटी ने अपने भाई को जड़ा करारा थप्पड़, रोमांटिक स्टोरीलाइन की हुई शुरूआत?The future is on the clock.The 2020 #WWEDraft begins Friday, October 9 on #SmackDown and continues Monday, October 12 on #WWERaw! pic.twitter.com/2A1uTuHSU7— WWE (@WWE) September 28, 2020WWE ड्राफ्ट 2020 इस बार काफी खास होने वाला है। क्योंकि इसके एक महीने बाद सर्वाइवर सीरीज का आयोजन होगा। रॉ, स्मैकडाउन और NXT के लिए यहां बैटल तैयार होगी। इससे एक फायदा और होगा कि व्यूअरशिप में भी बढ़ोत्तरी हो जाएगी। लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इस बार ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। तो आइए उन 6 सुपरस्टार्स की बात करते हैं जो WWE ड्राफ्ट 2020 का हिस्सा नहीं हो सकते हैं।WWE दिग्गज ऐजऐज ने नौ साल बाद इस साल WWE रॉयल रंबल में आकर सभी को चौंका दिया था। इसके बाद लगातार वो एक्शन में नजर आए। ऐज ने तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ साइन किया है। इसमें 9 मैच कुल वो लड़ेंगे। रॉयल रंबल के बाद इस साल उनकी फ्यूड रैंडी ऑर्टन के साथ शुरू हुई थी। और ये काफी शानदार स्टोरीलाइन इस साल की अभी तक रही है।बैकलैश तक रैंडी ऑर्टन के साथ उनकी फ्यूड जारी रही। लेकिन बैकलैश में मैच के दौरान उन्हें इंजरी आ गई थी। ट्राइशैप इंजरी से वो इस समय जूझ रहे हैं। इसके तुरंत बाद उन्होंने सर्जरी कराई और इस समय वो इससे रिकवर हो रहे हैं। कई खबरों के मुताबिक वो इस साल वापसी नहीं कर पाएंगे। हालांकि एक बार फिर किसी बड़े इवेंट में अब WWE उनकी वापसी कराएगा। अब ये साफ है कि ऐज इस साल WWE ड्राफ्ट का हिस्सा नहीं होंगे। कंपनी ऐसा नहीं कराएगी क्योंकि बाद में उनकी चौंकाने वाली वापसी में कोई उत्साह नहीं रहेगा। अभी उनकी फ्यूड रैंडी ऑर्टन के साथ खत्म नहीं हुई है। शायद अगले साल अब रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच चैंपियनशिप मैच हो सकता हैं। ऐज की इंजरी सही होने में भी अभी बहुत वक्त बचा हुआ है। तब तक कंपनी उनके लिए कुछ बड़ा प्लान कर सकती हैं।ये भी पढ़ें: WWE में तबाही मचाने वाली रेट्रीब्यूशन के Clash Of Champions और Raw में नजर नहीं आने का कारण सामने आया