रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी अब करीब है और ये इवेंट हमेशा ही खास रहता है। हर साल WWE द्वारा Royal Rumble का आयोजन होता है। इस पीपीवी में कई जबरदस्त मैच होते हैं और इसके अलावा दो Royal Rumble मैचों का आयोजन भी किया जाता है। पिछले कुछ सालों में कुछ अच्छे मैच देखने को मिले हैं।उम्मीद है कि 2021 के Royal Rumble मैच भी जबरदस्त साबित होंगे। WWE कई सालों से इस बड़े मैच का आयोजन करा रहा है और ऐसे में कई सुपरस्टार्स को यहां से बड़ा नाम बनाने का मौका मिला है। WWE में ऐसे कई सारे सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने Royal Rumble मैच द्वारा अपने करियर को शीर्ष पर पहुंचाया है। कई सारे सुपरस्टार्स इस रंबल मैच में काफी ज्यादा समय बिताते हैं।Ric Flair's performance in the 1992 Royal Rumble was one for the ages https://t.co/htP7vSrJDS pic.twitter.com/2oXBebBARK— Cageside Seats (@cagesideseats) January 9, 2016ये भी पढ़ें:- 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Royal Rumble मैचों के इतिहास में 3 घंटे से ज्यादा का समय बिताया हैसाथ ही अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हैं। WWE इतिहास में कई सारे सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैचों में काफी मिनट बिताए हैं। इसके बावजूद चुनिंदा सुपरस्टार्स ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने Royal Rumble मैच में 1 घंटे का समय बिताया है। आइए उन सुपरस्टार्स और उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।6- WWE दिग्गज रिक फ्लेयर: Royal Rumble मैच में 1 घंटा 2 सेकंडHoping for the best for Ric Flair. The 1992 Royal Rumble is a piece of art. pic.twitter.com/eCku1ahAag— D.J. Short (@djshort) August 14, 2017रिक फ्लेयर के लिए 1992 का Royal Rumble मैच हमेशा याद रहेगा। इस दिग्गज ने मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और अपना बड़ा नाम बनाया था। मैच में फ्लेयर ने तीसरे स्थान पर एंट्री की थी और सबको इसके बाद लग रहा था कि शायद ही वो मैच में जीत दर्ज कर पाएंगे। ये भी पढ़ें:- 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने सबसे ज्यादा Royal Rumble मैच जीते हैंबड़ी बात ये थी कि 1992 का मैच WWE चैंपियनशिप के लिए था। फ्लेयर ने काफी सुपरस्टार्स को बाहर किया। इसके साथ ही अंत तक टिके रहे और उन्होंने एक घंटे का समय मैच में बिताया। खैर, सीड जस्टिस को एलिमिनेट करते हुए फ्लेयर ने बड़े मुकाबले में जीत दर्ज की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।