6 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दूसरे रेसलर्स को दिया अपना फिनिशिंग मूव

सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच पेडिग्री मूव लगाते हुए
सैथ रॉलिंस और ट्रिपल एच पेडिग्री मूव लगाते हुए

पिछले कई दशकों से WWE सुपरस्टार्स नए-नए फिनिशिंग मूव्स के साथ सामने आते रहे हैं। यही फिनिशिंग मूव्स उनके कैरेक्टर को फैंस के लिए दिलचस्प बनाने में मदद करते हैं। इसके अलावा ऐसे भी कई फिनिशिंग मूव्स रहे जो अपने आप में इतिहास का अभिन्न हिस्सा अन चुके हैं।

ब्रॉक लैसनर के एफ-5 से लेकर हल्क होगन के लेग ड्रॉप तक, ऐसे कई मूव्स रहे हैं जो उन लोगों के बेहद करीब रहे हैं जिन्होंने इन मूव्स की शुरुआत की थी। इस बीच शार्पशूटर, स्पीयर और समोअन ड्रॉप जैसे कई अन्य मूव्स रहे जिनका कई सारे सुपरस्टार्स इस्तेमाल करते आए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्हें लॉकर रूम का लीडर माना जाता है

लेकिन किसी ना किसी ने सबसे पहले इन मूव्स की शुरुआत की होगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्होंने अपने फिनिशिंग मूव्स को दूसरे रेसलर्स को दे दिया था।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WWE रेसलमेनिया 37 के लिए प्लान कर रही है

WWE सुपरस्टार रिकोशे ने रिकोइल को क्रिस जैरिको से लिया

रिकोशे मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे अच्छी एथलेटिक एबिलिटी वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं और उन्हें अपने जबरदस्त हाई-फ्लाइंग मूव्स के लिए जाना जाता है। पहले वो 630 को अपने फिनिशिंग मूव के रूप में इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन इसके कारण उन्हें कई बार गहरी चोट लगते-लगते बची थी।

इसलिए उन्होंने रिकोइल मूव का इस्तेमाल किया, जो काफी हद तक क्रिस जैरिको के कोडब्रेकर मूव से मेल खाता है। जैरिको ने कुछ ही समय बाद खुलासा किया था कि रिकोशे ने WWE में उस मूव का इस्तेमाल करने की उनसे इजाजत ली है।

हालांकि जैरिको अब AEW में जा चुके हैं लेकिन उन्हें रिकोशे जैसे युवा और प्रतिभाशाली सुपरस्टार द्वारा अपने मूव का इस्तेमाल करने पर बहुत खुशी भी महसूस हुई थी।

ये भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाली चीजें जो हैल इन ए सैल 2020 में हो सकती हैं

डॉमिनिक डाइजाकोविच का टैज़मिशन

इन दिनों डॉमिनिक डाइजाकोविच WWE मेन रोस्टर में रेट्रीब्यूशन के मेंबर बने हुए हैं। NXT के दिनों में उन्होंने टैज़मिशन का प्रयोग करना शुरू किया था और पूर्व WWE सुपरस्टार टैज़ से उन्होंने ट्विटर पर इस मूव के इस्तेमाल की इजाजत मांगी थी।

टैज़ ने भी डाइजाकोविच द्वारा मूव का इस्तेमाल करने के लिए इजाजत मांगने की तारीफ की और अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

कर्ट हॉकिंस ने बिग ई को दिया अपना फिनिशिंग मूव

वैसे तो बिग ई अब WWE में अपने पार्टनर्स कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स से अलग हो चुके हैं। लेकिन बिग को अक्सर WWE में अपने फिनिशिंग मूव द बिग एंडिंग मूव का प्रयोग करते देखा गया है।

After The Bell पॉडकास्ट में कोरी ग्रेव्स को दिए इंटरव्यू में बिग ने बताया था कि ये फिनिशिंग मूव उन्हें कर्ट हॉकिंस ने दिया था।

केविन ओवेंस ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन का फिनिशिंग मूव लिया

द स्टनर WWE के सबसे आइकॉनिक मूव्स में से एक रहा है, जिसे स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने लोकप्रियता दिलाई थी। लेकिन पिछले करीब 2 सालों से केविन ओवेंस को भी नियमित रूप से WWE में स्टनर का प्रयोग करते देखा गया है।

उन्होंने अपने पॉप अप पावरबॉम्ब फिनिशिंग को छोड़ स्टनर को अपना फिनिशिंग मूव बना लिया है। जिसके लिए उन्होंने स्टीव ऑस्टिन से इजाजत भी ली थी।

सैथ रॉलिंस ने ट्रिपल एच से लिया पेडिग्री

पेडिग्री अपने आप में एक खास मूव रहा है जिसे ट्रिपल एच ने लोकप्रियता दिलाई थी। साल 2014-2015 के समय में द अथॉरिटी से जुड़कर हील टर्न लेने के बाद उन्होंने पेडिग्री का इस्तेमाल करना शुरू किया था।

ट्रिपल एच ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "जब सैथ रॉलिंस ने मेरे पास आकर मुझसे पेडिग्री मूव को के इस्तेमाल के लिए इजाजत मांगी तो मैं बहुत खुश हुआ था।"

ब्रे वायट ने मेंडिबल क्लॉ को मिक फोली से लिया

मिक फोली प्रो रेसलिंग के इतिहास के सबसे महान हार्डकोर रेसलिंग स्टाइल वाले रेसलर्स में से एक रहे हैं। वो अपने करियर में कई अलग-अलग कैरेक्टर्स में नजर आए और इन दिनों ब्रे वायट/द फीन्ड के साथ भी यही हो रहा है।

वायट फिलहाल मेंडिबल क्लॉ को अपने फिनिशिंग मूव के रूप में इस्तेमाल करते हैं, जिसे एक समय पर मिक फोली इस्तेमाल किया करते थे। मिक खुद कह चुके हैं की मेंडिबल क्लॉ पर अब वायट का हक है।