रेसलमेनिया 36 शायद रेसलमेनिया के इतिहास का सबसे अजीब इवेंट रहा। COVID-19 के कारण शो का आयोजन बिना लाइव ऑडियंस के हुआ, शो 2 दिन तक चला और WWE को कई प्लांस में आखिरी मोमेंट पर बड़े बदलाव भी करने पड़े थे।लेकिन अब WWE रेसलमेनिया 37 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और हर रोज साल के सबसे बड़े शो को लेकर कोई ना कोई बड़ी खबर सामने आती रहती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि उस समय तक WWE के शोज़ में लाइव क्राउड की वापसी हो चुकी होगी और इवेंट्स का आयोजन एक बार फिर सुचारू रूप से चलने लगेगा।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब हैल इन ए सैल मैचों में सुपरस्टार्स को गहरी चोट आईहर साल रेसलमेनिया में बड़े सुपरस्टार्स की वापसी होती है, किसी को अपना रेसलमेनिया मोमेंट मिलता है तो किसी के लिए अन्य तरीकों से साल का सबसे बड़ा शो यादगार बन जाता है। तो आइए जानते हैं WWE रेसलमेनिया 37 से जुड़ी 5 सबसे बड़ी अफवाहों के बारे में।ये भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाली चीजें जो WWE हैल इन ए सैल 2020 में हो सकती हैंWWE रेसलमेनिया 37 में होगी जॉन सीना और अंडरटेकर की वापसीThe Firefly Funhouse match is John Cena on acid. #WrestleMania pic.twitter.com/GljI0eZE9b— Art Tavana (@arttavana) April 6, 2020जॉन सीना और अंडरटेकर का नाम WWE के इतिहास के सबसे महान सुपरस्टार्स में लिया जाता है। जॉन एक तरफ पार्ट-टाइम सुपरस्टार बन चुके हैं, वहीं अंडरटेकर ने हाल ही में अपनी रिटायरमेंट की पुष्टि कर सभी को चौंका दिया था।लेकिन Wrestling Observer की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर रेसलमेनिया 37 में क्राउड की वापसी हो पाती है तो अंडरटेकर और जॉन सीना के वापस आने की संभावनाएं भी बढ़ जाएंगी।Relive the EPIC #BoneyardMatch between @undertaker and @AJStylesOrg from #WrestleMania 36 RIGHT NOW on #SmackDown!#ThankYouTaker pic.twitter.com/Vq1fG1mX8I— WWE (@WWE) June 27, 2020दोनों सुपरस्टार्स ने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 36 में लड़ा था। एक तरफ अंडरटेकर को बोनयार्ड मैच में एजे स्टाइल्स के खिलाफ जीत मिली, वहीं जॉन को द फीन्ड के खिलाफ एक शानदार सिनेमैटिक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले रेसलमेनिया 34 में दोनों लैजेंड सुपरस्टार्स रिंग में आमने-सामने भी आ चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने प्रोमो देने में बड़ी गलती की