5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने प्रोमो देने में बड़ी गलती की

WWE सुपरस्टार्स से प्रोमो देने में गलती हुई
WWE सुपरस्टार्स से प्रोमो देने में गलती हुई

WWE में सुपरस्टार्स के लिए अच्छे प्रोमो देना उतना ही जरूरी है, जितना जरूरी रिंग में परफ़ॉर्म करना। रिंग में अच्छा प्रदर्शन उन्हें फैंस का फेवरेट सुपरस्टार बना सकता है लेकिन अच्छे प्रोमो देना ही रेसलर्स के कैरेक्टर को दिलचस्प बनाता है।

Ad

प्रो रेसलिंग की शुरुआत से ही प्रोमो और इन रिंग स्किल्स ही एक अच्छे परफ़ॉर्मर की निशानी रहे हैं और यही चीजें उन्हें बड़ा स्टार बनाती हैं। WWE के इतिहास में हमें ऐसे कई सुपरस्टार्स देखने को मिले हैं जिनकी माइक स्किल्स बहुत अच्छी रही हैं, जिनमें स्टोन कोल्ड, स्टीव ऑस्टिन, द रॉक, सीएम पंक और हल्क होगन जैसे बड़े नामों को शामिल किया जाता है।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में सुपरस्टार्स ने गंदी पॉलिटिक्स की

ऐसे भी कई मौके रहे हैं जब बड़े-बड़े सुपरस्टार्स से भी प्रोमो देने में बहुत बड़ी गलती हो गई थी। तो आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने प्रोमो देने में बहुत बड़ी गलती की थी।

प्रोमो देते समय WWE लैजेंड हल्क की जुबान फिसली

WWE लैजेंड हल्क होगन
WWE लैजेंड हल्क होगन

साल 2003 में रेसलमेनिया 19 के लिए हल्क होगन और विंस मैकमैहन की दुश्मनी शुरू हो चुकी थी। नो वे आउट 2003 में विंस ने द रॉक को होगन के खिलाफ जीत दिलाने में मदद की थी और होगन उसका बदला पूरा करना चाहते थे।

Ad

उसी समय स्मैकडाउन के एक एपिसोड में होगन रिंग में खड़े थे और विंस एंट्रेंस रैम्प पर। हल्क को विंस की ओर इशारा करते हुए कुछ कहना था लेकिन इस दौरान उन्होंने गलती से WWE के चेयरमैन को समलैंगिक या अंग्रेजी में कहें तो 'gay' कह दिया था।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में बैकस्टेज तगड़ी बहस देखने को मिली

हालांकि हल्क हमेशा शानदार प्रोमो देते आए हैं, इसलिए उनके द्वारा गलती करना संभव ही एक चौंकाने वाला लम्हा रहा। लेकिन तबसे लेकर आज भी हल्क होगन के उस प्रोमो का फैंस मज़ाक उड़ाते आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे

Raw के प्रोमो में गोल्डबर्ग से हुई गलती

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

WWE रॉयल रंबल 2017 मैच से कुछ हफ्ते पहले एक रॉ एपिसोड में शानदार प्रोमो दिया था। एंट्री से पहले ही उन्होंने अपने कमरे के दरवाजे पर सिर देकर मारा, जिसके प्रभाव से उन्हें लड़खड़ाते भी देखा गया।

Ad

यही कारण रहा कि रिंग में आने के बाद वो अपनी लाइंस को भी भूल गए थे। लाइन भूलने के कारण ही गोल्डबर्ग क्राउड को और ज्यादा हाइप करते नजर आए।

आर ट्रुथ ने गलत शहर का नाम लिया

आर ट्रुथ
आर ट्रुथ

आर ट्रुथ हमेशा से ही WWE फैंस के लिए बड़े मनोरंजन का स्त्रोत बने रहे हैं। उनकी कॉमेडी की टाइमिंग से लेकर 24/7 टाइटल से जुड़े सैगमेंट्स को भी फैंस से बहुत प्यार मिलता आया है।

Ad

साल 2011 में उन्हें अपनी एंट्री के बाद उस शहर का नाम लेना था जहां शो का आयोजन हो रहा था। रॉ का वो एपिसोड मिलवॉकी में आयोजित हुआ था, लेकिन ट्रुथ ने विस्कॉन्सिन का नाम लिया था। इससे पहले ट्रुथ 'What's Up' कह पाते, क्राउड ने उन्हें जबरदस्त तरीके से बू करना शुरू कर दिया था।

रोमन रेंस से हुई गलती

रोमन रेंस
रोमन रेंस

WWE रेसलमेनिया 31 के बिल्ड-अप में ये तय हो चला था कि विंस मैकमैहन, रोमन रेंस को कंपनी का सबसे बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाना चाहते हैं। रॉयल रंबल 2015 को जीतने के बाद रॉ के एक एपिसोड में रोमन ने एक प्रोमो देने में बड़ी गलती कर दी थी।

Ad

उन्होंने अपने प्रोमो में अंग्रेजी के शब्द 'beat' को 'breat' कह दिया था। हालांकि उन्होंने तुरंत अपनी गलती को सुधारा लेकिन उस समय तक क्राउड द्वारा बू का रिस्पांस चरम पर पहुंच चुका था।

WWE लैजेंड अंडरटेकर से हुई बड़ी गलती

youtube-cover
Ad

WWE लैजेंड अंडरटेकर का नाम सबसे अच्छे प्रोमो देने वाले प्रो रेसलर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है। लेकिन द डेड मैन से भी प्रोमो देने में कई बार गलती हो चुकी है। साल 2009 में उन्होंने शॉन माइकल्स के लिए एक प्रोमो में 'Wrestlemania' को 'Wrestletool' कहा था।

उसके 3 साल बाद रेसलमेनिया 28 के बिल्ड-अप में भी उनसे बड़ी गलती हुई। उन्होंने रेसलमेनिया 28 की तारीख को 21 अप्रैल के बजाय अप्रैल 1 कहा था।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications