WWE हॉल ऑफ फेमर जिम रॉस ने एक बार कहा था कि WWE हैल इन ए सैल का असली अर्थ सुपरस्टार्स को चोट की अधिक संभावना और एक बेकार इवेंट है। उन्होंने ये शब्द अंडरटेकर और मिक फोली के बीच हुए ऐतिहासिक हैल इन ए सैल मैच से पहले कहे थे।
लेकिन द डेड मैन और मैनकाइंड के उस जबरदस्त मैच ने हैल इन ए सैल पीपीवी और हार्डकोर रेसलिंग की परिभाषा ही बदल कर रख दी थी। मिक फोली के बाद भी कई सुपरस्टार्स केज के ऊपर से छलांग लगा चुके हैं, वहीं कुछ ने फैंस का मनोरंजन करने का दूसरा रास्ता ढूंढ निकाला है।
ये भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाली चीजें जो हैल इन ए सैल 2020 में हो सकती हैं
इस बात में कोई संदेह नहीं कि इस तरह के मैचों में चोट लगने की संभावना काफी ज्यादा होती है और कई रेसलर्स गंभीर रूप से चोटिल भी हो चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मौकों के बारे में आपको बताने वाले हैं जब हैल इन ए सैल मैचों में सुपरस्टार्स को गहरी चोट आई थी।
WWE हैल इन ए सैल मैच में ब्रॉक लैसनर को चोट आई
WWE रेसलमेनिया 30 के मैच में अंडरटेकर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच में चोट आई थी, लेकिन वो चोट इतनी गहरी नहीं रही। लेकिन जब हैल इन ए सैल 2015 में दोनों की भिड़ंत हुई तो लैसनर की चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें सिर में चोट के कारण 9 टांके आए थे।
ये भी पढ़ें: WWE हैल इन ए सैल 2020 से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी
रिंग पोस्ट से टकराने की वजह से उन्हें सिर में चोट आई थी। यहां तक कि मैच के दौरान भी लैसनर के उपचार के लिए डॉक्टर्स को रिंग में बुलाना पड़ा। मैच के बाद जब इलाज की बारी आई तो लैसनर को 9 टांके आए थे।
उस समय Wrestling Observer की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि विंस इस घटना से बहुत गुस्से में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WWE हैल इन ए सैल 2020 में जरूर होनी चाहिए