WWE का अगला पीपीवी हैल इन ए सैल अब काफी करीब है। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए कई सारे अच्छे मुकाबले तय कर लिये हैं। इस बार 3 हैल इन ए सैल मैच होंगे। रोमन रेंस और उनके भाई जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इसके साथ ही ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन भी सैल के अंदर नजर आएंगे।The @WWE Champion @DMcIntyreWWE steps into 'Hell In A Cell' for the first time against a Superstar who's been there many times before in @RandyOrton! #HIAC pic.twitter.com/2Ij2J95EnD— WWE on FOX (@WWEonFOX) October 15, 2020बेली और साशा बैंक्स के बीच भी SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा भी कुछ अन्य मुकाबले होने वाले हैं। हैल इन ए सैल पीपीवी हमेशा ही खास रहते हैं और ऐसे में इस पीपीवी से काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली हैं। कुछ ऐसी है चीज़ें जो पीपीवी में होना चाहिए।इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चीज़ों के बारे में जो हैल इन ए सैल में जरूर होनी चाहिए।5- इलायस को WWE दिग्गज पर जीत मिलनी चाहिएWho wants to 'Walk With Elias?!' #WWERaw pic.twitter.com/XUrqWsQ0Ho— WWE on FOX (@WWEonFOX) October 20, 2020इलायस ने WWE ड्राफ्ट के दौरान वापसी की थी और यहां उन्होंने जैफ हार्डी पर हमला किया था। महीनों पहले हार्डी ने इलायस को गाडी से मार दिया था और इस वजह से इलायस चोटिल हो गए थे। अब उन्होंने वापसी की है और वो जरूर ही अपने दुश्मन से बदला लेना चाहेंगे। Raw के अंतिम एपिसोड में भी दोनों के बीच स्टोरीलाइन आगे बढ़ी थी।इसके बाद ही हैल इन ए सैल के लिए मैच तय हो गया। जैफ हार्डी अपने करियर के अंतिम चरण पर है। ऐसे में उन्हें इलायस को अच्छा दिखाना चाहिए। पहले भी हार्डी कई सुपरस्टार्स को ओवर कर चुके हैं। उन्हें एक बार फिर नए स्टार को आगे आने का मौका देना चाहिए।ये भी पढ़ें:- WWE Hell in a Cell के लिए 43 साल के दिग्गज के मैच का ऐलान, जॉन सीना के पुराने दुश्मन से होगा मैच