WWE का हैल इन ए सैल पीपीवी अब करीब है। अबतक इवेंट के लिए ज्यादा मुकाबले बुक नहीं हुए हैं। इसके बावजूद 2020 के इस पीपीवी में 3 हैल इन ए सैल मैच तय हो चुके हैं। रोमन रेंस और जे उसो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हैल इन ए सैल मैच होगा। इसके साथ ही साशा बैंक्स और बेली भी आपस में सैल में भिड़ने वाली हैं।इन दोनों मुकाबलों के अलावा सबसे अहम मैच WWE चैंपियनशिप के लिए रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच होने वाला है। दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी काफी आगे बढ़ चुकी हैं और अब इस तरह की स्टोरीलाइन का अंत सिर्फ हैल इन ए सैल में ही हो सकता है। समरस्लैम और क्लैश ऑफ चैंपियंस में पहले ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हो चुके हैं।Drew McIntyre on Randy Orton’s history of having backstage issues in WWE https://t.co/KZfexzJtkf pic.twitter.com/MqINZ3SgCS— WrestlingNews.co - WWE/AEW News (@WrestlingNewsCo) October 19, 2020ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगीऐसे में ये तीसरा और अंतिम मुकाबला साबित हो सकता है। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि इस मैच का अंत किस तरीके से देखने को मिल सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के हैल इन ए सैल मैच के संभावित नतीजों के बारे में।5- रैंडी ऑर्टन क्लीन WWE चैंपियन बनेंThis is the image we need to see after the Randy Orton vs Drew McIntyre Ambulance match at #WWEClash! pic.twitter.com/24R1Oa9NPS— The Greater Good (@DRfromNJ) September 22, 2020रैंडी ऑर्टन का हैल इन ए सैल के अंदर काफी अच्छा रिकॉर्ड है। दरअसल, उन्होंने अबतक 7 हैल इन ए सैल मैच लड़े हैं और इसमें से उन्हें 4 में जीत मिली है। साथ ही वो इस स्टीप्यूलेशन में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल है।इस साल वो अपना आठवां मुकाबला लड़ेंगे। इसके साथ ही ड्रू पहली बार इस तरह के मैच का हिस्सा बन रहे हैं। ऐसे में द वाईपर के पास साफ तौर पर फायदा रहने वाला है। वो अनुभव का उपयोग करके आखिर WWE चैंपियन बनते हुए नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें:- WWE Hell in a Cell के लिए 43 साल के दिग्गज के मैच का ऐलान, जॉन सीना के पुराने दुश्मन से होगा मैच