WWE हैल इन ए सैल पीपीवी से पूर्व आखिरी रॉ एपिसोड में कई बड़े और यादगार पल देखने को मिले। हालांकि फैंस से शो को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं लेकिन WWE ने हैल इन ए सैल 2020 की रॉ ब्रांड की स्टोरीलाइंस को अंतिम रूप देकर उन्हें मनोरंजक बनाने का हरसंभव प्रयास किया।
इस हफ्ते इलायस का कॉन्सर्ट भी देखने को मिला, जिसमें उन्होंने अपनी म्यूजिक एल्बम "Universal Truth" के 2 गाने गाए। लेकिन इससे पहले इलायस तीसरा गाना शुरू कर पाते, तभी जैफ हार्डी ने पीछे से आकर उनपर गिटार से अटैक कर दिया था।
इसी हमले के कारण रॉ के एक बैकस्टेज सैगमेंट में इलायस ने हार्डी को WWE हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए चैलेंज किया था। वहीं हार्डी ने भी Raw Talk पर आकर इलायस के उस चैलेंज को स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों हैल इन ए सैल 2020 में रोमन रेंस vs जे उसो का रीमैच WWE का सबसे सही फैसला है
इलायस और जैफ हार्डी की WWE में दुश्मनी
पिछले हफ्ते रॉ के एपिसोड में चोट से उबरने के बाद इलायस की WWE में वापसी हुई थी और आते ही उन्होंने हार्डी को अपना निशाना बनाया था। हालांकि कार एक्सीडेंट मामले में हार्डी को क्लीन चिट मिल गई थी, फिर भी इलायस का मानना है कि हार्डी ही उनके चोटिल होने का कारण बने थे।
हाल ही में Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में इलायस ने बताया था कि आखिर उन्होंने हार्डी पर अटैक क्यों किया।
उन्होंने कहा, "जैफ हार्डी ही वो व्यक्ति थे जिन्होंने मुझसे कार से टक्कर मारी थी। अन्य सभी लोगों से जानकारी ली जा रही है लेकिन मुझसे कोई नहीं पूछ रहा कि आखिर उस समय हुआ क्या था। हार्डी आरोप करते हुए भी आजाद घूम रहे हैं इसलिए मैंने उन्हें सबक सिखाने के लिए वापसी की है। बाकी लोगों ने चाहे उन्हें माफ कर दिया हो लेकिन मैंने अभी तक उन्हें माफ नहीं किया है। उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए।"
इलायस के इस तरह के बयान से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो किसी भी हालत में हार्डी को सबक सिखाना चाहते हैं।
खैर WWE हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए अभी तक कुल 4 मैचों की पुष्टि की जा चुकी है। जिनमें से केवल इलायस vs जैफ हार्डी ही ऐसा मैच है जो सैल के अंदर नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: 3 तरीके जिनसे WWE के दिग्गज रैंडी ऑर्टन से अपना बदला पूरा कर सकते हैं