# ब्रॉन स्ट्रोमैन
द मॉन्स्टर अमंग मेन के पिछले दो साल के WWE सफर पर गौर किया जाए तो उन्हें खुद को साबित करने के पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। एक समय वो रॉ के टॉप सुपरस्टार्स में से एक थे और अब उनके लिए मिड-कार्ड डिवीज़न में जगह बनाना भी मुश्किल हो रहा है।
इस सब के बावजूद स्ट्रोमैन ने कभी WWE रिंग में टैप-आउट नहीं किया है। शायद उन्हें सबमिशन के जरिये हराने वाला शायद रोस्टर में कोई रैसलर ही मौजूद नहीं है। क्राउन ज्वेल की ही बात कर ले तो वो लैसनर को उन पर पाँच एफ-5 लगाकर सफलता हासिल हुई थी।
यह भी पढ़ें: गोल्डबर्ग ने भेजा अंडरटेकर को धमकी भरा संदेश
# गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें आपने कभी-कभार ही हारते हुए देखा होगा, इसलिए सबमिशन की तो बात ही छोड़ दीजिये।
WWE में लड़े गए किसी सिंगल्स मैच में उन्हें पहली हार रैसलमेनिया 33 में द बीस्ट के हाथों मिली थी। वो रॉयल रम्बल मैच से भी एलिमिनेट हो चुके हैं परन्तु किसी सुपरस्टार में इतना साहस नहीं रहा कि उन्हें कोई सबमिट कर सका हो।
Published 04 Jun 2019, 20:00 IST