4- WWE सुपरस्टार बॉबी लैश्ले
वर्तमान यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले इस वक्त WWE के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं और आपको बता दें, WWE के अलावा लैश्ले का MMA करियर भी काफी सफल रहा था। बॉबी लैश्ले अपने MMA करियर में शार्क फाइट्स हैवीवेट चैंपियनशिप और और एक्सट्रीम फाइट नाईट हैवीवेट चैंपियनशिप जीत चुके हैं। लैश्ले ने कुछ समय पहले दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रिटायर होने से पहले वह एक बार फिर MMA रिंग में लौटना चाहेंगे।
3- शार्लेट फ्लेयर WWE ज्वाइन करने से पहले बॉलीबॉल में अपना नाम बना चुकी थी
शार्लेट फ्लेयर ने बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए खुद को WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है और इस दौरान वह कंपनी में कई टाइटल भी अपने नाम कर चुकी है। खास बात यह है कि शार्लेट को काफी कम उम्र से ही कई स्पोर्ट्स में दिलचस्पी थी। USA Today Sports को दिए इंटरव्यू में शार्लेट ने खुलासा किया था कि उन्होंने एक जिमनास्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की और एक चीयरलीडर बनने के बाद उन्होंने बास्केटबॉल और बॉलीबॉल खेलना शुरू कर दिया।
आपको बता दें, शार्लेट प्रोविडेंस हाई स्कूल के समय में बॉलीबॉल में दो बार NCHSAA 4 A स्टेट चैंपियनशिप जीत चुकी हैं और साल 2004-05 में टीम की कैप्टन होने के अलावा वह प्लेयर ऑफ द ईयर भी रह चुकी हैं।