6 WWE सुपरस्टार्स जो दूसरे स्पोर्ट्स में भी चैंपियनशिप जीत चुके हैं 

रोंडा राउजी और ब्रॉक लैसनर जैसे कई सुपरस्टार्स दूसरे स्पोर्ट्स में भी चैंपियनशिप जीत चुके हैं।
रोंडा राउजी और ब्रॉक लैसनर जैसे कई सुपरस्टार्स दूसरे स्पोर्ट्स में भी चैंपियनशिप जीत चुके हैं।

2- पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक ब्रॉक लैसनर अपने करियर में ज्यादातर समय टॉप चैंपियनशिप पिक्चर में रहने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, लैसनर WWE के अलावा भी कुछ दूसरे स्पोर्ट्स में अपने हाथ आजमा चुके हैं। हालांकि, लैसनर को एक फुटबॉलर के सफलता नही मिली लेकिन MMA रिंग में उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी। लैसनर UFC 91 में UFC हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद इस टाइटल को दो मौकों पर सफलतापूर्वक डिफेंड किया जिसके बाद केन वैलासकेज UFC 121 में उन्हें हराकर नए चैंपियन बने।

1- WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी

रोंडा राउजी WWE में कदम रखने से पहले ही स्पोर्ट्स इंडस्ट्री में काफी जाना-माना चेहरा हुआ करती थी। रोंडा ने अपने करियर की शुरुआत जूडो से की जहां उन्होंने कई मेडल और टाइटल जीते। इसके बाद वह दो मौकों पर वर्ल्ड कप सीनियर गोल्ड मेडलिस्ट बनी। साथ ही, 2008 ओलपिंक में वह सीनियर ब्रोंज मेडलिस्ट बनी।

इसके बाद रोंडा ने MMA में रूचि लेना शुरू कर दिया और वह मार्च 2012 में स्ट्राइकफोर्स विमेंस बैंटमवेट चैंपियन बनी। इसके कुछ महीनों बाद वह UFC बैंटमवेट चैंपियन बनी और चैंपियन बनने के बाद उन्होंने इस टाइटल को 6 मौकों पर सफलतापूर्वक डिफेंड किया।

Quick Links