WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2021 पीपीवी का आयोजन कुछ ही दिन दूर रह गया है। फैंस इसमें होने वाले धमाकेदार मैचों के लिए उत्साहित तो हैं ही साथ ही उन्हें इस बात का भी बेसब्री से इंतज़ार है कि इस पीपीवी के बाद ड्राफ्ट 2021 को अमल में लाया जाएगा, जिसके तहत कई सुपरस्टार्स को दूसरे ब्रांड में भेज दिया जाएगा।आपको याद दिला दें कि ड्राफ्ट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और जैफ हार्डी (Jeff Hardy) जैसे बड़े Raw सुपरस्टार्स अब ब्लू ब्रांड में जाने वाले हैं। वहीं ऐज (Edge), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) समेत कई अन्य बड़े SmackDown सुपरस्टार्स Raw में जाने वाले हैं।इस हफ्ते SmackDown में मैच लड़ने वाले ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो Crown Jewel 2021 के बाद रेड ब्रांड में जाने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 6 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे, जिन्होंने इस हफ्ते SmackDown में अपना आखिरी मैच लड़ा।6)WWE सुपरस्टार बैकी लिंचThe Man@BeckyLynchWWEStill the champ. Still been holding a WWE title since ‘35. Still going to win at Crown Jewel. #AndStill8:53 AM · Oct 16, 20215173592Still the champ. Still been holding a WWE title since ‘35. Still going to win at Crown Jewel. #AndStill https://t.co/OYmmU4jeQbबैकी लिंच ने WWE SummerSlam 2021 में साशा बैंक्स को रिप्लेस कर बियांका ब्लेयर को SmackDown विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज किया था। उन्होंने ब्लेयर को केवल 26 सेकंड में हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया था। अब Crown Jewel 2021 पीपीवी में उन्हें ट्रिपल थ्रेट मैच में साशा बैंक्स और ब्लेयर के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना होगा।मगर इससे पहले ड्राफ्ट 2021 में बैकी को Raw में ड्राफ्ट कर दिया गया है, उस दृष्टि से इस मैच में टाइटल चेंज होने की उम्मीद की जा रही है। चौंकाने वाली बात ये भी है कि उनकी एक चैलेंजर ब्लेयर को भी Raw में ड्राफ्ट किया गया है।WWE@WWEBANKS WINS!BANKS WINS!BANKS WINS!@SashaBanksWWE just pinned #SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE on #SupersizedSmackDown!!!7:49 AM · Oct 16, 20215485907BANKS WINS!BANKS WINS!BANKS WINS!@SashaBanksWWE just pinned #SmackDown Women's Champion @BeckyLynchWWE on #SupersizedSmackDown!!! https://t.co/fkzJcgyIYsइसलिए WWE, SmackDown विमेंस टाइटल को ब्लू ब्रांड में रखने के लिए साशा बैंक्स को जीत के लिए बुक करे या ना, लेकिन ये स्पष्ट है कि बैकी SmackDown में अपना आखिरी मैच लड़ चुकी हैं जिसमें उन्हें साशा बैंक्स ने हराया है।