रॉयल रंबल पीपीवी डब्लू डब्लू ई(WWE) के इतिहास के सबसे लंबे समय से चले आ रहे पीपीवी से एक है और ऐसा इसलिए है क्योंकि इस पीपीवी के दौरान दर्शकों को काफी रोचक चीजें देखने को मिलती है जो उन्हें शुरू से लेकर अंत तक इस शो को देखने के लिए मजबूर कर देती है।
इसी वजह से सभी सुपरस्टार्स रॉयल रंबल मैच का हिस्सा बनना चाहते हैं लेकिन इस कारण कई सुपरस्टार्स के जीत-हार प्रतिशत पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें, बिग शो WWE में सभी टाइटल जीत चुके हैं लेकिन अगर रॉयल रंबल की बात की जाए तो इस पीपीवी में 17 मैच लड़ने के बावजूद भी एक मैच भी जीत नहीं पाए हैं। उनके अलावा पूर्व वर्ल्ड चैंपियन डॉल्फ़ जिगलर भी इस पीपीवी में 13 मैचों में हिस्सा लेने के बावजूद भी एक भी मैच नहीं जीत पाए हैं।
यह भी पढ़े: 5 बड़े धोखे जो 2020 Royal Rumble में देखने को मिल सकते हैं
इन सब के बावजूद रोस्टर में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स जिनका इस पीपीवी में जीत का अनुपात 50 % रहा है और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका इस पीपीवी में जीत-हार प्रतिशत अच्छा रहा है।
#7.कलिस्टो 2-2(50%)
कलिस्टो का रॉयल रंबल पीपीवी में जीत का अनुपात 50 % रहा है। आपको बता दें, कलिस्टो ने साल 2016 से हर साल रॉयल रंबल पीपीवी का हिस्सा रहे हैं। साल 2016 रॉयल रंबल पीपीवी में अल्बर्टो डेल रियो को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीतते हुए अपने करियर में सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इसके अलावा साल 2018 में उनकी टीम लूचा हाउस पार्टी सिक्स मैन टैग टीम जीतने में कामयाब रही थी।
हालांकि, इस पीपीवी में साल 2017 में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच और साल 2019 में हुए क्रूजरवेट चैंपियनशिप में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
#6.जिमी उसो 2-2(50%)
द उसोज अक्सर सभी मैचों में जोड़ी बनाकर हिस्सा लेते हैं, इसके बावजूद रॉयल रंबल पीपीवी में केवल जिमी उसो का ही जीत अनुपात 50 प्रतिशत रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि 2012 रॉयल रंबल मैच में जे उसो ने अकेले हिस्सा लिया था और वह मैच हार भी गए थे।
इसके अलावा इन दोनों सुपरस्टार्स ने रॉयल रंबल पीपीवी में मिलकर 4 मैच लड़े थे जिसमें इन्हें 2 मैच में जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस प्रकार, रॉयल रंबल में जिमी का रिकॉर्ड 2-2 रहा है जबकि जे का रिकॉर्ड 2-3 रहा है।
#5.शार्लेट फ्लेयर 2-1(66%)
शार्लेट फ्लेयर सबसे पहले रॉयल रंबल पीपीवी में साल 2016 में नजर आई थी जहां वह अपने पिता रिक फ्लेयर की मदद से बैकी लिंच को हराकर डिवाज चैंपियनशिप डिफेंड करने में कामयाब रही थी। 2017 रॉयल रंबल पीपीवी में उन्होंने एक बार बैकी लिंच को हराया था।
हालांकि, पिछले साल हुए विमेंस रॉयल रंबल मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आपको बता दें, 2019 रॉयल रंबल मैच में शार्लेट करीब 50 मिनट तक टिकी लेकिन अंत में बैकी लिंच ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए यह मैच जीत लिया।
#4.शिंस्के नाकामुरा 2-1(66%)
शिंस्के नाकामुरा ने साल 2018 में पहली बार रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लिया जहां वह इतिहास रचते हुए पहले ऐसे रेसलर बने जिन्होंने #14 नंबर पर एंट्री करते हुए रॉयल रंबल मैच जीता हो। इसके बाद उन्होंने साल 2019 रॉयल रंबल पीपीवी में किकऑफ शो में मैच लड़ने के अलावा रॉयल रंबल मैच में भी हिस्सा लिया।
किकऑफ शो में हुए मैच में नाकामुरा ने रुसेव को हराते हुए अपनी यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की। हालांकि, रॉयल रंबल में #3 नंबर पर एंट्री करने वाले नाकामुरा लगातार दूसरे साल रॉयल रंबल मैच जीतने में नाकाम रहे।
#3. ब्रॉक लैसनर 7-2(77%)
ब्रॉक लैसनर सबसे पहले साल 2003 में रॉयल रंबल पीपीवी में नजर आएं जहां उन्होंने दो मैचों में हिस्सा लिया। पहले मैच में उन्होंने बिग शो को हराकर रॉयल रंबल मैच में जगह बनाई और वह रॉयल रंबल मैच भी जीतने में कामयाब रहे।
इसके बाद साल 2005 रॉयल रंबल पीपीवी में हुए मैच में बीस्ट ने एक बार फिर बिग शो को हराया। साल 2016 और साल 2017 में हुए रॉयल रंबल मैच को छोड़ दिया जाए तो बीस्ट इंकार्नेट रॉयल रंबल पीपीवी में लड़े गए सभी मैच जीतने में कामयाब रहे। आपको बता दें, लैसनर रॉयल रंबल पीपीवी में कुल 9 मैचों का हिस्सा रहे और इस दौरान उनका रिकॉर्ड 7-2 रहा है।
#2.बॉबी रूड 2-0(100%)
रॉयल रंबल मैच में न हिस्सा लेने के बावजूद भी बॉबी रूड इस पीपीवी के प्री-शो में दो मैच लड़ चुके हैं और वह इन दोनों ही मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे। आपको बता दे, साल 2018 में बॉबी रूड ने ओपन चैलेंज मैच में मोजो राउली को हराकर यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की थी।
इसके अगले साल रूड ने चैड गेबल के साथ मिलकर द रिवाइवल के स्कॉट डॉसन और AOP के रेजार की टीम को हराया था।
#1.असुका 2-0(100%)
असुका एकमात्र ऐसी विमेंस सुपरस्टार हैं जिन्होंने अपने करियर में एक भी रॉयल रंबल मैच नहीं हारा है। आपको बता दें, असुका ने साल 2018 में हुए सबसे पहले विमेंस रॉयल रंबल मैच जीतते हुए इतिहास रच दिया था। इसके बाद उन्होंने 2019 रॉयल रंबल पीपीवी में बैकी लिंच को हराकर अपनी स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की थी और इस प्रकार रॉयल रंबल में उनका रिकॉर्ड 2-0 का है।
इस साल रॉयल रंबल में असुका का मुकाबला एक बार फिर बैकी लिंच से होना है, अब देखना यह है कि इस मैच में लिंच, असुका को हराकर रॉयल रंबल में उनकी न हारने की स्ट्रीक तोड़ पाती है या नहीं।