WWE Summerslam के 7 बड़े मैच जो होते-होते रह गए

द शील्ड और द ब्रदर्स ऑफ डिसट्रक्शन
द शील्ड और द ब्रदर्स ऑफ डिसट्रक्शन

मिक फोली vs डीन एम्ब्रोज़ (WWE समरस्लैम 2012)

द शील्ड ने साल 2012 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया था और उसी साल उन्हें अपना ड्रीम मैच मिल सकता था। ट्विटर पर मिक फोली और डीन एम्ब्रोज़ के बीच तीखी बहस छिड़ी और कहा जा रहा था कि समरस्लैम में इनके बीच धमाकेदार हार्डकोर रेसलिंग स्टाइल मैच देखने को मिल सकता है। लेकिन WWE हॉल ऑफ फेमर को उस समय मेडिकल टीम द्वारा अनुमति ना मिलने से ये मैच नहीं हो सका।

सैथ रॉलिंस vs क्रिस जैरिको (समरस्लैम 2018)

2018 में क्रिस जैरिको NJPW में रहते हुए भी WWE मैचों में भाग ले रहे थे। वो उस समय IWGP इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन थे और उन्होंने विंस को आयडिया डिया था कि क्यों ना दोनों ब्रांड्स के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियंस के बीच समरस्लैम मैच हो। लेकिन जैरिको को इस मैच के प्रति कभी कोई जवाब नहीं मिल पाया और अंततः प्लान कैंसिल हो गया।

द शील्ड vs ब्रदर्स ऑफ डिसट्रक्शन (समरस्लैम 2013)

रेसलमेनिया 29 के तुरंत बाद द शील्ड और अंडरटेकर के बीच दुश्मनी शुरू हुई। इसमें अंडरटेकर को केन और डेनियल ब्रायन का साथ भी मिला। समरस्लैम के लिए प्लान था कि अंडरटेकर और केन को हैंडीकैप मैच में द शील्ड से चुनौती मिल सकती है। दुर्भाग्यवश द डेड मैन का स्वास्थ्य उस समय ठीक नहीं था और इसी कारण मैच के प्लान को रद्द कर दिया गया।

Quick Links