WWE ड्राफ्ट के पहले चरण में हुई 7 सबसे बड़ी गलतियां

WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस
WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस

# केविन ओवेंस से पहले लेसी इवांस का सलेक्शन

Ad
लेसी इवांस
लेसी इवांस

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि लेसी इवांस काफी टैलेंटेड इन रिंग परफ़ॉर्मर हैं और संभव ही वो आने वाले समय में विमेंस चैंपियन बनने वाली हैं। उन्हें तीसरे राउंड में जगह दी गई जिसमें केविन ओवेंस भी शामिल थे मगर केविन को उनसे निचला स्थान देना समझ से परे है।

Ad

ओवेंस के पास अनुभव है, बेहतरीन माइक स्किल्स हैं, पूर्व चैंपियन भी रहे हैं और मौजूदा रोस्टर के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। इसलिए लेसी को उनसे ऊपर रखना शायद कुछ फैंस को नाराज कर चला है।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों बेली, शार्लेट को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनीं

# एक ब्रांड में लगाया जा रहा टॉप-कार्ड डिवीज़न सुपरस्टार्स का ढेर

WWE ड्राफ्ट
WWE ड्राफ्ट

यह बात जगजाहिर थी कि USA और FOX नेटवर्क के अधिकारी खुद क्रमशः रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स का चुनाव कर रहे थे। पहले चरण को देखते हुए यह कहना गलत नहीं है कि इसमें FOX की जीत हुई है और ऐसा होना भी था क्योंकि वो WWE को ज्यादा पैसे अदा कर रहे हैं।

रोमन रेंस, ब्रे वायट, साशा बैंक्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन और द रिवाइवल भी अब ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि FOX ने उन्हीं सुपरस्टार्स पर दांव खेला है जिनसे उन्हें फायदा होगा और मिड-कार्ड डिवीज़न जैसी कोई चीज नजर ही नहीं आ रही है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications