#4 जॉन सीना बनाम एडम कोल
जॉन सीना एक ऐसे रैसलर जो कभी हार नहीं मानते, इसी कारण वो आज भी बच्चों के सुपरहीरो हैं। सोलह बार WWE चैंपियनशिप जीतना कोई बच्चों का खेल नहीं है। मगर अब वो धीरे-धीरे रैसलिंग से दूरी बना रहे हैं, क्योंकि उन्हें भी पता है कि उनका दौर अब ख़त्म हो चुका है।
दूसरी तरफ हैं एडम कोल, जिन्हें अपने बेहतरीन मूव्स के कारण रैसलिंग की दुनिया में पहचान हासिल हुई है। वो NJPW (न्यू जापान प्रो रैसलिंग) के भी स्टार रैसलर रह चुके हैं। वो जहाँ भी गए हैं सफलता ने उनके कदम चूमे हैं। अभी एडम कॉल काफी युवा हैं, इसलिए इस मैच में टक्कर जॉन सीना के अनुभव और एडम कोल के टैलेंट की होगी।
यह भी पढ़ें: जॉन सीना ने रोमन रेंस के ल्यूकीमिया को लेकर दिया बड़ा बयान
#5 पीट डन बनाम ट्रिपल एच
ट्रिपल एच सालों से रैसलिंग से जुड़े हैं, शायद ही WWE में कुछ ऐसा है जो उन्होंने हासिल ना किया हो। बेहतरीन हील किरदार से लेकर अथॉरिटी तक का सफर बेहद शानदार रहा है। रैसलमेनिया 35 में उन्होंने बतिस्ता पर विजय हासिल की है।
दूसरी तरफ हैं पीट डन, जिन्होंने थोड़े ही समय में रैसलिंग की दुनिया में मौजूदा रोस्टर में कई अनुभवी रैसलर्स से भी अधिक सफलता हासिल की है।
जिस तरह ट्रिपल एच लगातार WWE की डेवलपमेंट ब्रांड्स का दौरा करते रहते हैं, इन युवा रैसलर्स को ट्रिपल एच से बहुत कुछ सीखने को मिला है। गुरु-शिष्य के बीच इस लड़ाई देखना भला किसे पसंद नहीं होगा।