एक रैसलर का सपना होता है कि वह WWE सुपरस्टार बने और पूरी दुनिया में अपना एक अलग नाम बनाए। हालांकि इसके लिए एक रैसलर को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। इस बात को अंदाजा तो हम सभी को है। WWE में एक रैसलर को पूरे साल गो-होम-शो और पीपीवी के लिए ट्रैवल करना पड़ता है। ऐसे में एक रैसलर्स के पास अपने निजी जीवन के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।
WWE में मौजूदा समय में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की। अब इसे समय की कमी कहें या फिर कोई कारण लेकिन WWE के ये सुपरस्टार्स अभी तक कुवारें हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं कि WWE के मौजूदा समय के 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की।
असुका
WWE की विमेंस डिवीजन की सबसे टॉप सुपरस्टार्स में से एक असुका ने अभी तक शादी नहीं की है। 37 साल की हो चुकी असुका की शादी का सभी फैंस इंतजार कर रहे हैं लेकिन असुका वर्तमान में अपने रैसलिंग करियर पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं।
साल 2018 में हुए पहली बार 30 विमेंस रॉयल रंबल मैच में असुका ने जीत हासिल कर WWE में नया इतिहास रच दिया था। हालांकि इस जीत के बाद उनका 2018 कुछ खास नहीं रहा। पूरे साल उन्हें कई बड़े मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि 2018 के आखिर में हुए TLC पीपीवी में उन्होंने बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
Get WWE News in Hindi Here