3. शॉर्टी जी
WWE सुपरस्टार शॉर्टी जी अपनी वापसी के बाद से ही सिजेरो एवं नाकामुरा के साथ फ्यूड में शामिल है और यह बहुत अच्छी बात है। इस दिग्गज सुपरस्टार की रिंग स्किल और माइक स्किल बहुत अच्छी है। इस समय यह स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा है और विंस को इन्हें इस समय पुश देना चाहिए ताकि इनके रेसलिंग करियर को आगे बढ़ाया जा सके।
2. WWE विमेंस सुपरस्टार सोन्या डेविल
सोन्या डेविल (Sonya Deville) ने ओटिस और मैंडी रोज की स्टोरीलाइन में अहम भूमिका निभाई थी। इसे इनके गिमिक को भी बहुत फायदा हुआ और फैंस को भी पहली बार यह पता चला कि सोन्या की प्रोमो कट करने की स्किल बहुत अच्छी है। इनके रेसलिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए इन्हें टीवी पर लगातार दिखाया जाना चाहिए और इस समय विंस को इन्हें पुश देने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जो द शील्ड के साथ काम कर चुके हैं
1. मैट रिडल
WWE सुपरस्टार मैट रिडल ने हाल ही में स्मैकडाउन ब्रांड में अपना डेब्यू किया है और इन्होंने NXT ब्रांड में बहुत अच्छा काम किया था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार रिडल को कंपनी स्मैकडाउन ब्रांड का फेस बनाना चाहती है और इस वजह से विंस मैकमैहन को इन्हें पुश देना चाहिए ताकि फैंस को ब्लू ब्रांड में नए मैच देखने को मिले।
ये भी पढ़ें:- द अंडरटेकर के 3 बड़े WWE ड्रीम मैच जो WrestleMania में कभी नहीं हुए