WWE रैसलर्स करीब दो साल पहले कंपनी में काम कर काफी खुश थे और अधिकारियों का रवैया भी ठीक था। मगर जैसे ही साल 2018 की शुरुआत हुई, शोज़ की रेटिंग्स घटने लगी और साथ ही साथ सुपरस्टार्स भी कंपनी छोड़ने की मांग करने लगे थे।
साल 2019 के रूप में नए साल की शुरुआत हुई लेकिन WWE के ख़राब दिन ख़त्म नहीं हुए। अब कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि मौजूदा रोस्टर के कुछ सुपरस्टार्स कंपनी से बाहर जाने का ख़्वाब देख रहे हैं लेकिन मौका नहीं मिल पा रहा है।
यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार जिन्हें दुनिया वर्ल्ड चैंपियन बनते देखना चाहती है
मार्केट में रैसलर्स के पास केवल AEW ही नहीं बल्कि ROH, NJPW के साथ और भी कई अन्य विकल्प मौजूद हैं। कुछ WWE रैसलर्स तो केवल कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने की राह देख रहे हैं, जिससे वो यहाँ से बाहर जा सके। हालांकि WWE भी सुपरस्टार्स को रोकने के लिए काफी प्रयास कर रही है, जिसके दो हालिया उदाहरण वाइल्डकार्ड रूल और 24/7 चैंपियनशिप है।
यहाँ हम ऐसे सात मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं जो कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होते ही WWE छोड़ कर चले जाएँगे।
# ल्यूक हार्पर
ल्यूक हार्पर वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने कुछ सप्ताह पहले इन्स्टाग्राम के जरिये फैंस को यह बताया था कि उन्होंने WWE से रिलीज़ की मांग की है। सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में उन्हें अधिक सफलता तो हासिल नहीं हुई लेकिन वायट फैमिली और ब्लजिन ब्रदर्स टीमों का हिस्सा रहते हुए उन्होंने WWE में अपना स्थान तो पक्का कर ही लिया था।
साल 2018 की समाप्ति और 2019 की शुरुआत में वो चोट के कारण बाहर ही रहे। डॉक्टरों द्वारा रिंग में लड़ने की अनुमति मिलने के बाद भी उन्हें कई महीने इंतज़ार ही करवाया गया, मगर रिंग में उतरने का मौका नहीं मिला।
उन्होंने रिलीज़ की मांग की किन्तु WWE ने उन्हें बाहर भेजने के बजाय उनका कॉन्ट्रैक्ट और बढ़ा दिया है। अब सच्चाई यह है कि हार्पर कॉन्ट्रैक्ट की समय सीमा बढ़ाने से खुश नहीं हैं और जैसे ही अनुबंध समाप्त होगा वो कंपनी छोड़कर जाने वाले हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# गैलोज़ और एंडरसन
दोनों ने हाल ही में WWE द्वारा ऑफर की गई नई डील को ठुकरा दिया था और अब वो केवल कॉन्ट्रैक्ट के ख़त्म होने का इंतज़ार कर रहे हैं। इसी साल के अंतिम सत्र में गैलोज़ और एंडरसन का WWE के साथ अनुबंध समाप्त हो रहा है।
फिलहाल ये दोनों साथी नियमित रूप से 24/7 टाइटल जीतने का प्रयास करते हुए नजर आते हैं मगर यह तय है कि दोनों में से किसी के हाथ चैंपियनशिप नहीं आएगी। लोगों का यह भी मानना है कि वो WWE छोड़ने के बाद जाहिर तौर पर AEW का रुख करेंगे।
यह भी पढ़ें: WWE के 6 टॉप सुपरस्टार जिन्होंने कभी टैप-आउट नहीं किया
# बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले के पास ताकत तो है किन्तु जब बात माइक स्किल्स की आती है तो वो कमजोर नजर आते हैं। वो केविन ओवेंस की तरह कई प्रतिभाओं के धनी नहीं हैं, फिर भी उनकी WWE में वापसी हुई। यह फैंस के साथ तालमेल ना बैठा पाने का ही नतीजा है जो वो वापसी के बाद सफल नहीं हो पाए हैं।
क्राउड काफी बार यह समझने में असमर्थ दिखाई पड़ता है कि बॉबी लैश्ले हील सुपरस्टार हैं या बेबीफेस। लैश्ले MMA में वापसी के संकेत देते रहे हैं, इसलिए जैसे ही उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होता है वो कंपनी छोड़ने में थोड़ी भी हिचक नहीं दिखाएंगे।
# लियो रश
इस लिस्ट में बाकी सुपरस्टार्स से अलग लियो रश सोचते हैं कि उन्हें उनके काम के मुताबिक पैसे अदा नहीं किए जा रहे हैं। वो WWE 205 लाइव के टॉप पर पहुँचना चाहते हैं और साथ ही साथ कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में भी शामिल होने का सपना है इस 24 साल के युवा सुपरस्टार का।
इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि लियो रश मल्टी-टैलेंटेड सुपरस्टार हैं लेकिन वो एक ऐसी कंपनी का हिस्सा हैं जहां अच्छे बॉडी साइज़ और वेट वाले एथलीट्स को ज्यादा तवज्जो दी जाती है। उन्होंने खुद को कंपनी से रिलीज़ किए जाने की मांग भी कर दी है, अब बस इंतज़ार है तो सिर्फ कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने का।
# रुसेव और लाना
शायद आप भी इस बात से सरोकार रखते हैं कि रुसेव और लाना काफी समय से WWE की ख़राब रणनीतियों का शिकार हैं। उनके टैलेंट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने न केवल हील किरदार बखूबी निभाया बल्कि उनका बेबीफेस किरदार भी सफल रहा था।
विश्व भर में लोकप्रियता उन्हें 'रुसेव डे' सफर के दौरान मिली। इसी दौर में उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने का मिला, दुर्भाग्यवश दोनों मौके खाली रहे और वो कभी चैंपियन बन ही नहीं पाए। यदि उन्हें अच्छे मौके दिए गए होते तो यह जोड़ी इस कंपनी में बहुत कुछ हासिल कर चुकी होती।
# द रिवाइवल
स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर काफी समय पहले WWE से रिलीज़ की मांग कर चुके हैं और उनके द्वारा कंपनी छोड़ने का सबसे बड़ा सबूत यह है कि उन्होंने नए ऑफर को भी ठुकरा दिया है। इस मांग के बाद वो रॉ टैग टीम चैंपियंस भी बने लेकिन चैंपियन रहते शायद ही कोई ऐसा मैच रहा जो द रिवाइवल ने जीता हो।
अपने समय में NXT की सफल टैग टीमों में से एक द रिवाइवल मेन रोस्टर में आने के बाद से ही खुश नजर नहीं आई है। इसलिए जैसे ही कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होता है डॉसन और वाइल्डर WWE से बाहर जाने में कतई देर नहीं लगाएंगे।
यह भी पढ़ें: WWE समरस्लैम 2019 के लिए रोमन रेंस के तीन जबरदस्त प्रतिद्वंद्वी
# साशा बैंक्स
साशा बैंक्स भी द रिवाइवल की ही तरह खुद को दी जाने वाली स्टोरीलाइंस से नाखुश हैं। रैसलमेनिया 35 में WWE विमेंस टाइटल गंवाने के बाद से ही वो रिंग में नहीं आई हैं। हालांकि उनकी साथी बेली हाल ही में स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनी हैं मगर अब साशा वापस आएंगी या नहीं इस बात की कोई गारंटी नहीं है।
अब उन्हें WWE से बाहर समय बिताते हुए करीब दो महीने बीत चुके हैं और शायद उन्होंने अब वापसी के बारे में सोचना भी बंद कर दिया है। WWE से बाहर जाने का संकेत उन्होंने तब दिया जब उन्होंने AEW Double or Nothing से पहले इस नई रैसलिंग कंपनी की विमेंस डिवीज़न को समर्थन सपोर्ट किया था।