इस हफ्ते WWE के टॉप शो Raw का एक शानदार एपिसोड देखने को मिला, हालांकिं, इस हफ्ते राॅ में लय पकड़ने में थोड़ा समय लगा लेकिन लय पकड़ने के बाद रॉ के शो में कुछ बेहतरीन पल देखने को मिले और इस शो के आखिर में हमें एक शानदार मेन इवेंट मैच देखने को मिला। आपको बता दें, रॉ के मेन इवेंट में चैंपियन vs चैंपियन मुकाबले में बेली ने असुका का सामना किया और देखा जाए तो इस हफ्ते रॉ की स्टोरीलाइन पिछले हफ्ते की तुलना में कई बेहतर थी।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शादीशुदा रहते हुए ऑन-स्क्रीन दूसरे स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में थेइसके अलावा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने अपने पूर्व साथी के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। साथ ही, केविन ओवेंस की वापसी हुई और रैंडी ऑर्टन ने एंजेल गार्जा, एंड्राडे के साथ टीम बनाकर बिग शो और वाइकिंग रेडर्स का सामना किया। इन सब चीजों के अलावा भी रॉ में कई और बेहतरीन चीजें देखने को मिली और इस आर्टिकल में हम ऐसे 7 चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि WWE ने इस हफ्ते राॅ के जरिए इशारों-इशारों में बताई।7.WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन का शानदार कैरेक्टर वर्कChalk one up for @Zelina_VegaWWE and @RicFlairNatrBoy's crew.@RandyOrton hits @Erik_WWE with the #RKO to secure the VICTORY for himself, @AndradeCienWWE & @AngelGarzaWwe! #WWERaw pic.twitter.com/qUfBJIoTmx— WWE (@WWE) July 7, 2020रैंडी ऑर्टन ने कोरोना महामारी के युग में WWE में बेहतरीन काम किया है और यह कहना गलत नहीं होगा कि वर्तमान समय में वह रॉ के टॉप हील सुपरस्टार हैं। आपको बता दें, इस हफ्ते रॉ में ऑर्टन ने एंजेल गार्जा और एंड्राडे के साथ टीम बनाकर बिग शो और वाइकिंग रेडर्स का सामना किया। यही नहींं, इस मैच में हिस्सा लेने से पहले उन्होंने बैक्स्टेज गार्जा और एंड्राडे से बात की और उन्होंने कहा कि तीसरी पीढ़ी का सुपरस्टार होने के कारण वह उन दोनों का सम्मान करते हैं।इसके अलावा ऑर्टन ने शानदार कैरेक्टर वर्क दिखाते हुए अपने ही साथी गार्जा का गला दबाते हुए उन्हें उनकी तरफ रहने की नसीहत दी। इसके अलावा उनका आर-ट्रुथ और रिक फ्लेयर के साथ बैकस्टेज सैगमेंट भी काफी मजेदार था और आपको बता दें, इस सैगमेंट के दौरान ट्रुथ को लगा कि अकीरा टोजावा ने रिक फ्लेयर का भेष धारण किया है।