#6 हैवी मशीनरी को पिन करे डेनियल ब्रायन और एरिक रोवन
हैवी मशीनरी ने इस दुश्मनी को चलाने में अब तक अच्छा काम किया है। लेकिन उन्हें जीत देना एक गलती होगी। इस मैच में द न्यू डे की मौजूदगी पहले से ही समरस्लैम के लिए एक अच्छी स्टोरीलाइन बना रही है। न्यू डे, डेनियल ब्रायन और रोवन के कनेक्शन से तो सभी वाक़िफ़ हैं।
ऐसे में WWE के लिए बहुत फायदेमंद होगा कि हैवी मशीनरी को पिन करवा कर समरस्लैम के लिए एक बेहतरीन स्टोरीलाइन लिखी जाए। ऐसे संभावना भी है कि बिग ई और ज़ेवियर वुड्स टैग टाइटल हासिल करे और कोफ़ी किंग्सटन WWE चैंपियनशिप संभाले।
#5 शेन मैकमैहन के मैच को ना मिले ज्यादा समय
केविन ओवेंस के इस प्रोमो को दर्शकों से काफी अच्छा सपोर्ट मिला है। क्योंकि आखिरकार WWE ये समझ पाया है कि फैंस अब बार बार शेन मैकमैहन शो को देखकर थक चुके हैं। ऐसा ही कुछ एक्सट्रीम रूल्स के लिए भी है। शेन मैकमैहन के मैच के बारे में सभी का एक ही विचार है कि ये मैच इवेंट के सबसे बेकार मुकाबलों में से एक होने वाला है।
इस मैच से ज़्यादा फायदा तो किसी का भी नहीं होगा लेकिन रोमन रेंस का नुकसान ज़रूर हुआ है। जो साल रोमन रेंस के लिए शानदार साबित हो सकता था वो इस मैच के कारण नहीं हो पायेगा। इस स्टोरी का क्लाइमेक्स तो समरस्लैम में ही देखने को मिलेगा। ऐसे में शेन और रोमन रेंस के सिंगल्स मैच को सेट अप करने के अलावा इस मैच की कोई भूमिका नहीं है। ऐसे में इस मैच ज़्यादा समय नहीं मिलना चाहिए।